3 बॉलीवुड एक्ट्रेस, तीनों रहीं एक दूसरे की हमशक्ल, तीनों को नहीं मिल पाया सच्चा प्यार

07

आपको ये जानकर काफी हैरानी होगी कि परवीन, जीनत और दीपशिखा की एक और बात आपस में काफी मेल खाती थी और ये कि इन तीनों की जिंदगी में प्यार ने दस्तक तो दी लेकिन जिंदगीभर ये तीन प्यार को तरसती रहीं. परवीन की शादी तो नहीं हुई, लेकिन कई स्टार्स के साथ उनके अफेयर रहे और आखिरी वक्त तक वह अकेली ही रहीं. वहीं, जीनत की जिंदगी में पहले तो संजय खान आए, और फिर मजहर खान, लेकिन उनके निधन के बाद जीनत अकेली पड़ गई थीं, जबकि दीपशिखा की दो शादियां हुईं और दोनों से उन्हें वो प्यार नहीं मिल पाया जिनकी उन्हें तलाश थी. दीपशिका की पहली शादी 2005 में टूटी था और दूसरी साल 2016 में.

Source link