7.8 Imdb रेटिंग वाली वो फिल्म, जिसमें एक सुपरस्टार, दो टॉप एक्ट्रेस, फिर भी 20 साल में कमाए 100 करोड़ रुपए

मुंबई. बीते कुछ सालों से फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर फिर से रिलीज किया जा रहा है. लेकिन इस साल कई बड़ी और क्लासिक फिल्मों को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया. गुरु दत्त की प्यासा से लेकर अमिताभ बच्चन की डॉन तक, बड़े पर्दे पर रिलीज हुई. वहीं, साउथ में भी तृषा कृष्णन और थलापति विजय की ‘गिली’ ने री-रिलीज पर करोड़ों का कलेक्शन किया. इसके अलावा, हॉरर थ्रिलर ‘तुम्बाड’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर पहली बार से ज्यादा कमाई की. तुम्बाड के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई ‘वीर जारा’ ने रिकॉर्ड बना लिया है.

शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी स्टारर ‘वीर जारा’ 2004 में रिलीज हुई थी. फिल्म को उस समय भी खूब पसंद किया गया था. यह उस समय भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी. हालांकि, तब सक्सेस का पैमाना 100 करोड़ रुपए नहीं माना जाता था, और तब फिल्म भी 100 करोड़ नहीं कमा सकी थी.

‘वीर जारा’ नवंबर 2004 में पहली बार रिलीज हुई थी.

‘वीर जारा’ 20 साल बाद बड़े पर्दे पर फिर से रिलीज हुई और इसने आज के सक्सेस को पैमाने को भी पार कर दिया. फिल्म 13 सितंबर को री-रिलीज हुई और ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है. तरण आदर्श के मुताबिक, जब ‘वीर जारा’ 2004 में रिलीज हुई थी, तब इसने भारत में 61 करोड़ और विदेशों में 39 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. कुल मिलाकर फिल्म ने 98 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.



Source link