शूटिंग पर थी एक्ट्रेस, तभी गायब हुई वैनिटी वैन, मचा हल्ला तो झाड़ियों में मिली गाड़ी, माजरा देख उड़ गए थे होश

03

माला पार्वती ने कहा,“मैंने अपनी जेब से 22,500 रुपये वैनिटी किराए पर ली. कुछ सीनियर ने पूछा आपको कैसे मिल गई. मैंने उनसे कहा कि मैं अपनी जेब से पेमेंट कर रही हूं. मेरी कई को-एक्ट्रेसेज भी इसका यूज करती थीं. एक दिन, रात के करीब 10.30 बजे, जब वह फिल्म की शूटिंग कर रही थीं, तो उन्हें एक यंग को-एक्टर कॉल आया, उसने कहा कि उन्होंने वैनिटी वैन को झाड़ियों में जाते और हिलते-डुलते देखा.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

Source link