भारी बारिश के चलते टला भूषण कुमार की बहन तिशा का अंतिम संस्कार, पार्थिव शरीर लेकर आ रही फ्लाइट का बदला रूट

नई दिल्ली: कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कुमार कैंसर से पीड़ित थीं. उन्होंने 18 जुलाई को जर्मनी में अंतिम सांस ली. वे टी-सीरीज के प्रमुख भूषण कुमार की कजिन थीं. कृष्ण कुमार और उनकी पत्नी तान्या सिंह जर्मनी में बेटी के साथ मौजूद थे. वे वहां अपनी बेटी का इलाज करवा रहे थे. तिशा सिर्फ 20 साल थीं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तिशा का अंतिम संस्कार मुंबई स्थित विले पार्ले श्मशान में रविवार शाम 5 बजे होना था, लेकिन उनके पार्थिव शरीर को लेकर आ रही फ्लाइट को भारी बारिश के कारण अपना रूट बदलना पड़ा.

‘जूम’ की रिपोर्ट के अनुसार, कृष्ण कुमार और तान्या सिंह ने बेटी का अंतिम संस्कार सोमवार 22 जुलाई की सुबह 10 बजे करने का फैसला किया है. फ्लाइट दिल्ली पहुंच गई थी. अब उसे अहमदाबाद के रूट की ओर मोड़ दिया गया है. फ्लाइट को जब एटीसी की अनुमति मिल जाएगी, तब यह मुंबई उतरेगी. अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए तमाम लोग अपने-अपने घरों से निकल पड़े थे, लेकिन उन्हें वापस लौटना पड़ा.

लाइमलाइट से दूर रहती थीं तिशा कुमार
मुंबई के अंधेरी ईस्ट में स्थित होटल सहारा स्टार में प्रार्थना सभा योजना के मुताबिक कल शाम 4 बजे से 5 बजे तक होगी. प्रार्थना सभा में फिल्म जगत के तमाम बड़े सितारों के पहुंचने की उम्मीद है. कई मीडिया रिपोर्ट दावा कर रही हैं कि तिशा का निधन कैंसर की वजह से हुआ है, लेकिन अभी तक आधिकारिक तौर पर मौत की वजह की पुष्टि नहीं हुई है. तिशा लाइमलाइट से दूर रहती थीं. उन्हें आखिरी बार रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘एनिमल’ के प्रीमियर के दौरान देखा गया था. वे इवेंट का हिस्सा बनी थीं. वे अपने पिता कृष्ण कुमार के साथ रेड कार्पेट पर नजर आई थीं. तिशा कुमार की उम्र सिर्फ 20 साल थी. वे 6 सितंबर 2003 को कृष्ण कुमार और तान्या सिंह के घर जन्मी थीं.

FIRST PUBLISHED : July 22, 2024, 09:36 IST

Source link