पहले छोटे रोल से मिली सफलता, फिर हिट गाने का चखा स्वाद, अब एक्शन, ड्रामा, कॉमेडी करना चाहती है ये एक्ट्रेस

नई दिल्ली. रणबी कपूर और बॉबी देओल की फिल्म ‘एनिमल’ से सफलता पाने के बाद तृप्ति डिमरी के करियर को नई दिशा मिली है. इस फिल्म के बाद से ही उनकी लोकप्रियता सातवें आसमान पर है. हाल ही में उनका विक्की कौशल संग गाना तौबा तौबा भी हिट साबित हुआ. अब एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि आगे वह करियर में किस तरह का काम करना चाहती हैं.

एनिमल में एक छोटा सा रोल निभाकर तृप्ति रातोंरात नेशनल क्रश बन गई थीं. एक्ट्रेस ने ताजा इंटरव्यू में बताया कि आगे वह किस दिशा में अपने करियर को ले जाना चाहती हैं और किस तरह के रोल वह करना चाहती हैं. रणबीर कपूर के साथ बोल्ड सीन करने के बाद अब आगे वह किस तरह के रोल और सीन करना चाहती हैं एक्ट्रेस ने इस पर भी चुप्पी तोड़ी है.

तापसी पन्नू की दिमाग हिला देने वाली फिल्म, ओटीटी पर खूब बजा था डंका, इस दिन रिलीज होगा दूसरा पार्ट

अलग-अलग तरह के रोल करना जरूरी है
विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की अपकमिंग फिल्म ‘बैड न्यूज’ के ट्रेलर और गाने ‘तौबा तौबा’ को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने ‘तौबा तौबा’ ने रिलीज के साथ ही तहलका मचा रखा है. इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है, लेकिन फिल्म के दूसरे गाने पर नेटिजेंस का गुस्सा फूट पड़ा है.अब तक ड्रामा फिल्‍में करने वाली एक्‍ट्रेस ने कहा कि उन्हें शुरू से ही कॉमेडी रोल मुश्किल लगते थे, लेकिन उनका मानना है कि एक कलाकार के तौर पर अलग-अलग किरदार निभाना बेहद जरूरी है.

दिल्‍ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तृप्ति डिमरी ने कहा, “मैंने हमेशा से ही ड्रामा फिल्‍मों में काम किया है, लेकिन मुझे लगता है कि एक कलाकार के तौर पर अलग-अलग चीजें करते रहना और खुद को चुनौती देते रहना बहुत जरूरी है. मुझे कॉमेडी शुरू से ही थोड़ी मुश्किल लगती है. लेकिन विक्की कौशल और एमी विर्क के साथ काम करना भी मेरे लिए मुश्किल था, क्योंकि वे बहुत टैलेंटेड स्टार हैं और उनकी कॉमिक टाइमिंग भी बहुत अच्छी है.’

बता दें कि तृप्ति डिमरी ने कहा है कि इस फिल्म में काम करना भी एक अच्छा अनुभव रहा. आगे मैं एक्शन, ड्रामा, कॉमेडी के अलावा हर तरह की भूमिकाएं निभाना चाहूंगी. 2019 की फिल्म ‘गुड न्यूज’ का सीक्वल ‘बैड न्यूज’ सलोनी बग्गा की कहानी है, जो दो पुरुषों से जुड़वां बच्चों की मां बन जाती है.

Tags: Bollywood actress, Ranbir kapoor

Source link