ट्विंकल खन्ना को क्यों सताने लगा प्रेग्नेंसी का डर? 50 की उम्र में पीरियड्स मिस होते ही जताई बड़ी चिंता

नई दिल्ली. एक्ट्रेस से लेखक बनीं ट्विंकल खन्ना अपने जबरदस्त ह्यूमर के लिए जानी जाती हैं. पर्दे से वह दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनका एक तगड़ी फैन फॉलोइंग है. अपने जवाबों से लोगों को दंग करने वालीं अक्षय कुमार की पत्नी ने अपने पोस्ट से लोगों को हैरान करती रही हैं. हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया, जिसको देख सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान हैं.

ट्विंकल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. फैंस के साथ आए दिन वह नए-नए पोस्ट शेयर करती हैं, जो कभी तो मजेदार होते हैं और कभी थोड़ी हैरान कर देने वाले. एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी एक बड़ी चिंता भी जाहिर की है. उन्होंने बताया कि उन्हें ‘प्रेग्नेंसी’ का डर सता रहा है.

किस बात की टेंशन में हैं ट्विंकल?
50 की उम्र में प्रेग्नेंसी की बात कहकर ट्विंकल चिंता में हैं. उन्होंने एक बूमरैंग शेयर किया है, जिसमे वह हाथ में कॉफी मग लिए नजर आ रही हैं और कुछ कन्फ्यूज्ड लग रही हैं. वीडियो के कैप्शन में ट्विंकल ने लिखा- ‘जब आप 50 की हों और आपके पीरियड्स मिस हो जाएं, तब आप सोचती हैं कि ये मेनोपॉज है या प्रेग्नेंसी.’

वीडियो शेयर करते हुए क्या बोलीं ट्विंकल?
ट्विंकल ने अपने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- ’50 की हो गई हूं, लेकिन फिर भी मुझे चिंता हो रही है. क्या मैं पेरीमेनोपॉज क्लब में शामिल हो गई हूं? आप लोग भी मुझसे अपने मेनोपॉज के एक्सपीरियंस शेयर कर सकते हैं और बता सकते हैं कि जब आपके पीरियड्स पहली बार मिस हुए तो आपको भी कुछ ऐसा ही फील हुआ था जैसा कि मुझे हो रहा है.’ ट्विंकल ने जैसे ही ये वीडियो शेयर किया, सोशल मीडिया यूजर भर-भरकर रिएक्शन देने लगे.



Source link