मुंबई. अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड के सबसे पुराने और बेस्ट कपल माने जाते हैं. दोनों का एक बेटा आरव और एक बेटी नितारा है. ट्विंकल ने अपने बेबाक और मजाकिया अंदाज के लिए जानी जाती हैं. ट्विंकल एक आर्टिकल में अक्षय की दूसरी शादी को लेकर बात की. उन्होंने अपने लेख में लिखा कि अगर अक्षय कुमार से पहले उनका निधन हो जाता है तो वह नहीं चाहती कि अक्षय दूसरी शादी करें. ट्विंकल लेख में अक्षय के साथ अपने लेटेस्ट वेकेशन के बारे में बताया और कुछ किस्से शेयर किए.
ट्विंकल खन्ना ने टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए लिखे ब्लॉग में कहा कि टूर गाइड ने उन्हें टिक-टिक नाम के एक पक्षियों के जोड़े से मिलवाया था. माना जाता है कि ये पक्षी एक-दूसरे के प्यार में इतने पागल हैं कि जब उनमें से एक मर जाता है, तो दूसरा पक्षी भी जहरीली घास खाकर अपनी जान दे देता है.
ट्विंकल खन्ना ने दी परेशान करने की धमकी
यह सुनने के बाद ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार से कहा कि अगर वह पहले मर जाती हैं, तो उन्हें भी दोबारा शादी करने के बजाय जहरीली घास खा लेनी चाहिए. ट्विंकल ने उन्हें (अक्षय) को यह भी चेतावनी दी कि अगर उसे अपने मौत के बाद पता चलता है कि उनकी दूसरी पत्नी है, तो वह वापस आ जाएंगी और उन दोनों को परेशान करेंगी.
अक्षय कुमार ने दिया ट्विंकल खन्ना के सवाल का जवाब
ट्विंकल खन्ना ने लिखा, “अगर मैं तुम्हारी (अक्षय कुमार) दूसरी पत्नी को मेरे हैंडबैग के साथ घूमते हुए देखूं, तो मैं वादा करती हूं कि मैं आऊंगी और तुम दोनों को परेशान करूंगी.” उन्होंने बताया कि जब उन्होंने अक्षय को यह सब कहा, तो अक्षय ने इसके जवाब में कहा, ‘मैं अभी वह जहरीली घास खाना चाहता हूं, कम से कम तब मुझे यह सब बकवास नहीं सुननी पड़ेगी.”
Tags: Akshay kumar, Twinkle khanna
FIRST PUBLISHED : August 11, 2024, 15:16 IST