Box Office Collection Day 2: अजय देवगन-जाह्नवी की फिल्म पर भारी पड़ी ‘डेडपूल एंड वुल्वरिन’, कर रही ताबड़तोड़ कमाई

मुंबई. Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर इस शुक्रवार यानी 2 अगस्त को अजय देवगन, सई मांजरेकर और तब्बू स्टारर ‘औरों में कहां दम था’ और जाह्नवी कपूर स्टारर ‘उलझ’ रिलीज हुई. दोनों की फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर बुरी हालत हो रही है. दोनों ही फिल्में ऑडियंस के साथ-साथ क्रिटिक्स की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. फिल्म ओपनिंग डे और दूसरे दिन भी अच्छा कलेक्शन नहीं कर सकी. इन दोनों ही फिल्मों पर पिछले हफ्ते रिलीज हुई ‘डेडपूल एंड वुल्वरिन’ हावी हो रही है.

फिल्मों की ट्रेड एनालिस्ट सैकनिल्क के मुताबिक, जाह्नवी कपूर स्टारर स्पाई थ्रिलर ‘उलझ’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया जबकि दूसरे दिन लगभग 1.70 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इस तरह फिल्म ने दो दिन में महज 2.85 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. मेकर्स को रविवार से काफी उम्मीद हैं.

वहीं, अजय देवगन, तब्बू और सई मांजरेकर की ‘औरों में कहां दम था’ को भी अच्छी ओपनिंग नहीं मिल पाई. शैतान के बाद यह अजय की इस साल की दूसरी फिल्म है. इस रोमांटिक मूवी ने पहले दिन 1.85 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया, जबकि दूसरे दिन लगभग 2.15 करोड़ रुपए कमाए. फिल्म ने दो दिन में लगभग 4 करोड़ रुपए कमाए.

अजय देवगन की ‘औरों में कहां दम था’ और जाह्नवी कपूर की ‘उलझ’ पर मार्वल स्टूडियो की ‘डेडपूल एंड वुल्वरिन’ भारी पड़ रही है. फिल्म ने पहले हफ्ते फिल्म ने 89.9 करोड़ रुपए कमाए. वहीं, 8वें दिन यानी शुक्रवार को फिल्म ने 4.25 करोड़ रुपए कमाए. 9वें दिन यानी जब दूसरे दिन अजय और जाह्नवी की फिल्म तीन करोड़ के अंदर सिमट गई, डेडपूल एंड वुल्वरिन ने 8.66 करोड़ रुपए कमाए.

Tags: Ajay Devgn, Box Office Collection, Janhvi Kapoor

Source link