आलिया भट्ट के लिए छलका ‘भाई’ का प्यार, वेदांग रैना ने मराठी में गाया ‘फूलों का तारों का’

नई दिल्ली: एक्टर वेदांग रैना की अपकमिंग फिल्म ‘जिगरा’ सिनेमाघरों में जल्द रिलीज होने वाली है. इन दिनों यंग स्टार फिल्म के प्रमोशन में जुट हुआ है. इस बीच, वेदांग रैना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह ‘फूलों का तारों का’ गाना मराठी में गा रहे हैं. उन्होंने इसे अपनी को-एक्टर आलिया भट्ट को डेडिकेट किया है.

आलिया भट्ट और फिल्ममेकर वासन बाला ‘बिग बॉस मराठी’ के सेट पर फिल्म ‘जिगरा’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. इस दौरान पूरा क्रू शो के होस्ट रितेश देशमुख के साथ मौजूद था. वेदांग रैना को यूं गाना गाता देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया. एक्टर ने गाने को मराठी में गाया. वहीं, वेदांग के गाने को आलिया ने शानदार बताया. उन्होंने ‘एक हजारों में माझी आलिया है’ गाना गाया, जिसे सुनकर लोगों ने जमकर तालियां बजाईं. एक्टर वेदांग रैना ने अपनी गायकी से शो को और भी खास बना दिया.

‘हरे रामा हरे कृष्णा’ का गाना है ‘फूलों का तारों का’
गाना ‘फूलों का तारों का’ मूल रूप से देव आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ का है. इस फिल्म में मुमताज और जीनत अमान नजर आई थीं. बता दें कि वेदांग ने जोया अख्तर की ‘द आर्चीज’ से साल 2023 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. फिल्म जिगरा 11 अक्टूबर को रिलीज होगी, जो एक भाई-बहन के रिश्ते पर आधारित है. फिल्म में वेदांग ‘सत्या’ नाम का किरदार निभा रहे हैं.

‘अल्फा’ का भी हिस्सा हैं आलिया
आलिया के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वह ‘जिगरा’ के अलावा ‘अल्फा’ में दिखाई देंगी. फिल्म 2025 में रिलीज होगी. यश राज फिल्म्स ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर के साथ इसकी घोषणा की थी. गौरतलब है कि आलिया भट्ट ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर 1999 की फिल्म ‘संघर्ष’ से एक्टिंग डेब्यू किया था. वे बतौर लीड एक्ट्रेस पहली बार 21012 की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में नजर आई थीं.

FIRST PUBLISHED : October 7, 2024, 21:25 IST

Source link