इंडिया में जलवा बिखेरेंगे ‘तौबा तौबा’ सिंगर करण औजला, धड़ल्ले से बिक रहे शोज के टिकट, फीस जान उड़ जाएंगे होश

नई दिल्ली. पंजाबी सिंगर करण औजला इन दिनों अपने सुपरहिट सॉन्ग ‘तौबा तौबा’ की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. उन्होंने यह गाना विक्की कौशल की फिल्म ‘बैड न्यूज’ के लिए गाया है, जो पिछले कई दिनों से ट्रेंडिंग पर है. यह गाना रिलीज होते ही वायरल सेंसेशन बन गया है. इस बीच सिंगर औजला ने इंडिया में अपने पहले दौरे का ऐलान कर फैंस को एक्साइडेट कर दिया है, जिसका टाइटल है ‘इट वाड ऑल ए ड्रीम वर्ल्ड टूर’.

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, करण औजला ने हाल ही में ‘इट वाज ऑल ए ड्रीम’ वर्ल्ड टूर की घोषणा की है और उन्होंने भारत में अपने पहले दौरे के लिए 2 मिलियन डॉलर यानी 16 करोड़ रुपये की फीस ली है. इसके साथ ही जानकारी सामने आई है कि भारत में किस शहर में किस तारीख को उनके शोज होंगे.

70 हजार से ज्यादा दर्शक होंगे शामिल
सोर्स ने बताया कि यूके, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में करण औजला के शोज के टिकटों की बिक्री पहले ही हो चुकी है. भारत में यह कॉन्सर्ट किसी पंजाबी सिंगर के सबसे बड़े लाइव प्रोग्राम में से एक बनने की उम्मीद है, जिसमें 70,000 से भी ज्यादा दर्शक शामिल होंगे.



Source link