गोधरा कांड का सच सामने लाने को तैयार विक्रांत मैसी, रिलीज से पहले मिलने लगीं धमकियां, ट्रेलर लॉन्च पर किया खुलासा

नई दिल्ली. विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है.  पोस्टर रिलीज के बाद से ही विक्रांत मैसी की इस फिल्म को लेकर ऑडियंस काफी उत्साहित है. मेकर्स ने टीजर रिलीज कर ऑडियंस के उत्साह को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया. फिल्म के ट्रेलर का भी ऑडियंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रही थी. आज मेकर्स ने आखिरकार ट्रेलर रिलीज कर दर्शकों की इच्छा पूरी कर दी है.

ये मच अवेटेड फिल्म 27 फरवरी 2002 की सुबह साबरमती एक्सप्रेस में क्या हुआ इसकी सच्चाई पर आधारित है. फिल्म इस ट्रेन हादसे की सच्चाई को दुनिया के सामने पेश करने के लिए तैयार है. ये ट्रेलर हमें एक ऐसी घटना से रूबरू कराता है जिसने भारत के सामाजिक और सांस्कृतिक चेहरे को बदल दिया. इस घाटना पर ये नजरिया कभी ज्यादा चर्चा में नहीं आया, लेकिन इसने कई जिंदगियों को प्रभावित किया है.

दिल दहला देने वाली घटना को उजागर करेगी फिल्म
विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में पत्रकारों की भूमिका में नजर आने वाले हैं. ट्रेलर से ये साफ हो गया है कि यह फिल्म एक गहरी छाप छोड़ेगी, जो इस दिल दहला देने वाली घटना की सच्चाई को उजागर करेगी और दर्शकों को जागरूक करेगी. इस ट्रेलर में हिंदी भाषी और अंग्रेजी पत्रकारों के बीच का वैचारिक अंतर सामने लाया गया है, जो पश्चिमी प्रभाव से प्रेरित होते हुए भी दुखद घटनाओं की राजनीति और कवरेज को प्रभावित करते हैं.

विक्रांत को मिल रही धमकियां
एकता कपूर और शोभा कपूर द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म की रिलीज से पहले ही एक्टर विक्रांत मैसी को धमकियां मिल रही हैं. उन्होंने ट्रेलर लॉन्च पर खुलासा किया कि उनकी पूरी टीम को फिल्म की रिलीज से पहले धमकियां मिल रही हैं, लेकिन ‘द साबरमती रिपोर्ट’ सच पर आधारित है. फिल्म में सिर्फ सच दिखाया गया है और वो सब एक टीम की तरह इन धमकियों से डील कर रहे हैं. बता दें, फिल्म की रिलीज पहले भी दो बार टल चुकी है.

इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक
बालाजी मोशन पिक्चर्स, बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड का एक डिविजन और विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा प्रेजेंट, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं. फिल्म को धीरज सरना ने डायरेक्ट किया है और शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन ने प्रोड्यूस किया है. ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है.

Tags: Entertainment news., Vikrant Massey

Source link