नई दिल्ली. दिग्गज एक्टर विनोद खन्ना ने बॉलीवुड में अपनी एंट्री से धमाल मचा दिया था. उन्हें अमिताभ बच्चन को कांटे की टक्कर देने वाला एकमात्र स्टार माना जाता था. हालांकि, विनोद खन्ना ने अपने करियर के पीक पर बॉलीवुड छोड़कर अमेरिका में ओशो आश्रम जाने का फैसला किया था. 5 साल तक बड़े पर्दे से दूर रहने के बाद उन्होंने साल 1987 में रिलीज हुई फिल्म ‘इंसाफ’ के साथ धमाकेदार वापसी की. फिल्ममेकर-एक्टर अनंत महादेवन ने बताया कि उस वक्त टिकट खिड़की के बाहर लोगों की 1 किलोमीटर से भी ज्यादा लंबी लाइन लग गई थी.
सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में अनंत महादेवन ने विनोद खन्ना की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘मैं विनोद खन्ना जैसे महान व्यक्तित्व के साथ काम करना चाहता था. जब आप किसी चीज को सच्चे दिल से चाहते हैं, तो वह सच हो जाती है. जब मैंने रेड अलर्ट नक्सलियों पर आधारित फिल्म बनाई, तो उसमें एक शानदार कास्ट थी जिसमें आशीष विद्यार्थी, समीरा रेड्डी और सुनील शेट्टी शामिल थे. विनोद खन्ना ने फिल्म में एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और मुझे उन्हें देखने, उनके साथ खड़े होने और उनके साथ परफॉर्म करने का मौका मिला.’
साल 1987 में रिलीज हुई थी विनोद खन्ना की फिल्म.
1 किमी से भी ज्यादा लंबी थी लोगों की लाइन
अनंत महादेवन ने बताया कि ओशो आश्रम से लौटने के बाद विनोद खन्ना की कमबैक फिल्म ‘इंसाफ’ को लेकर कैसा माहौल था. उन्होंने कहा, ‘मुझे याद है जब इंसाफ रिलीज हुई थी. यह उनकी ओशो आश्रम से वापसी के बाद पहली फिल्म थी. उनका चार्म ऐसा था कि लोग अप्सरा थिएटर से लेकर मराठा मंदिर तक एडवांस टिकट खरीदने के लिए लाइन में खड़े थे और यह दूरी एक किलोमीटर से भी ज्यादा थी. हालांकि, इंसाफ को लेकर जैसा क्रेज था, वैसा बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कमाल नहीं दिखा पाई थी.’
न विलेन और न कोई एक्शन, खूबसूरत कहानी ने जीता सबका दिल, 8.4 रेटिंग वाली फिल्म बन गई सबकी फेवरेट
फिक्स थी विनोद खन्ना की फीस
उन्होंने आगे बताया कि विनोद खन्ना की फीस फिक्स थी. अनंत ने बताया कि, ‘वह बहुत हंसमुख और अच्छे इंसान थे. जब भी मैं उनके पास कोई रोल लेकर जाता था तो वह कहते कि अनंत, तुम मुझे जानते हो, मेरी एक फीस फिक्स है 35 लाख. मैं 35 लाख रुपये लेता हूं. अब तुम मुझे एक दिन के लिए शूट कराओ या फिर 20 दिन. मेरी फीस वही रहती है. उनकी एक ही फीस थी.’ मालूम हो कि अनंत महादेवन और विनोद खन्ना ने ‘रेड अलर्ट’ और ‘चांदनी’ जैसी फिल्मों में काम किया था.
Tags: Amitabh bachchan, Bollywood film, Entertainment news., Vinod Khanna
FIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 12:27 IST