‘ओशो तुम्हें बर्बाद कर देंगे’, विनोद खन्ना ने जब महेश भट्ट को दी चेतावनी, डायरेक्टर बोले- ‘बड़ा मूर्ख था जो…’

03

महेश भट्ट ने जब विनोद खन्ना से पूछा कि वे क्यो नाराज हैं, तो वे बोले, ‘आपने माला तोड़कर कमोड में डाल दिया था.’ डायरेक्टर ने अपना गुनाह कुबूला और बोले, ‘मैंने उसे तोड़ा, क्योंकि वह बेकार है. मैं बड़ा मूर्ख था. वो कुत्ते का पट्टा था.’ इस पर विनोद ने महेश से कहा, ‘नहीं, ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा है कि महेश से बोलो कि वो मुझसे मिलकर माला वापस करे, अगर ऐसा नहीं करोगे तो वे तुम्हें बर्बाद कर देंगे.’

Source link