नई दिल्ली. वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया अपने देश वापसी कर चुकी है. टीम की फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पर करीब सुबह 6 बजे लैंड हुई. टी20 वर्ल्ड कप की चमचमाती ट्रॉफी पूरे 17 साल बाद भारत लौटी है. आज शाम 5 बजे मुंबई में विजय जुलूस निकालने वाली है. टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद आज ही पीएम मोदी से मुलाकात करेगी. इससे पहले विराट का एक वीडियो सामने आया आया है. वीडियो में विराट वीडियो कॉल के जरिए अनुष्का शर्मा को फैंस का प्यार दिखाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
फैंस ने दिल्ली एयरपोर्ट पर टीम इंडिया का भव्य स्वागत किया. यूं तो सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की घर वापसी के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में विराट को बस में देखा जा सकता है. इस दौरान, बस के बाहर हजारों की संख्या खड़े फैंस उनका जोरदार स्वागत करने के लिए खड़े हैं. बस में अंदर बैठे विराट फोन पर बिजी दिखाई दे रहे हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआई की वीडियो को देख लग रहा है कि विराट किसी से वीडियो कॉल के जरिए बात कर रहे हैं. वह बस में बैठे-बैठे बाहर खड़े फैंस का जोश दिखा रहे हैं. नेटिजन्स अनुमान लगा रहे हैं कि विराट ने अनुष्का शर्मा को वीडियो कॉल किया था. एएनआई के पोस्ट पर फैंस प्यार भरे रिएक्शन दे रहे हैं. फैंस सवाल कर रहे हैं कि क्या विराट फोन पर अनुष्का के साथ वीडियो कॉल पर थे.
#WATCH | Men’s Indian Cricket Team waves at supporters gathered at Delhi airport to welcome the winning team.
India defeated South Africa by 7 runs on June 29, in Barbados. pic.twitter.com/7aqRL2ycpA
— ANI (@ANI) July 4, 2024