क्या है बादशाह का असली नाम? इंजीनियर बन छोड़ी नौकरी, मां-पापा को पहली बार सुनाया था 50 सेंट का अश्लील रैप

07

बादशाह को गाड़ियों का भी काफी शौक है. जिन लग्जरी कारों के साथ दिखते हैं ऐसा ही कलेक्शन उन्होंने अपने पास भी किया हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बादशाह के पास 8 गाड़ियां है, जिसमें से सभी महंगे ब्रांड्स की हैं. इसमें से उनकी सबसे महंगी कार रोल्स रॉयस है जो कि 6.4 करोड़ की है, इसके बाद से उनकी कारों की लिस्ट में 3.06 करोड़ की लेम्बोर्गिनी गैलार्डो, 1.9 करोड़ की मर्सिडीज बेंज एस, 1.15 करोड़ की बीएमडब्ल्यू 649डी, 90 लाख की पोर्श केमैन 718 , 3 करोड़ की लेम्बोर्गिनी उरुस, 1.23 करोड़ की ऑडी क्यू8 और 60.35 लाख की जीप रैंगलर शामिल हैं. फोटो साभार-@badboyshah/Instagram

Source link