क्या है इस 1000 करोड़ी ब्लॉकबस्टर देने वाले सुपरस्टार का पूरा नाम? बी.टेक कर बन बैठा एक्टर

01

नई दिल्ली. बॉलीवुड के कई सितारे हैं, जिन्होंने अपने नाम को या तो बदल लिया या अपने निक नाम से फैंस के बीच अपनी एक खास पहचान बनाई. दिलीप कुमार से लेकर चंकी पांडे तक कई नाम ऐसे हैं. एक सुपरस्टार ऐसा भी है, जिनके रियल नाम को न के बराबर लोग जानते हैं. वो सितारा, जिसको लोग बॉलीवुड में ही नहीं साउथ में भी बहुत प्यार करते हैं. वो सुपरस्टार जिन्होंने 1000 करोड़ी फिल्म दी. अगर आप सोच रहे हैं कि ये सलमान खान, शाहरुख खान या आमिर खान है, तो जनाब आप गलत हैं.

Source link