03
अभिषेक और ऐश्वर्या से साल 2010 में ‘वोग इंडिया’ ने एक इंटरव्यू में पूछा था कि उनके बीच कितनी लड़ाई होती है? तब ऐश्वर्या ने कुबूल करते हुए कहा था कि वे हर रोज झगड़ते हैं. अभिषेक ने तब सफाई देते हुए कहा था, ‘पर वे असहमति जताने जैसे थे, न कि लड़ाई जैसे. वे गंभीर नहीं थे, बल्कि हेल्दी थे. अगर ऐसा नहीं होता, तो नीरसता आ जाती.’ फाइल फोटो.