जब डिंपल कपाड़िया पर भड़क उठे राजेश खन्ना, डर गई थीं एक्ट्रेस, फिर हाथ जोड़कर ‘काका’ से मांगी थी माफी

नई दिल्ली. डिंपल कपाड़िया बॉलीवुड की पॉपुलर हीरोइनों में से एक हैं. उन्होंने बहुत कम उम्र में बॉलीवुड में कदम रखा था और देखते ही देखते वह स्टार बन गई थीं. डिंपल की पहली फिल्म ‘बॉबी’ (1973) थी, जिसमें उन्होंने ऋषि कपूर के साथ काम किया था. रिलीज के बाद फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. हालांकि, स्टार बनने के बाद ही डिंपल कपाड़िया ने राजेश खन्ना से शादी रचाकर एक्टिंग से दूरी बना ली थी. लेकिन कुछ समय बाद ही राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया के रिश्ते में दरार पड़ने शुरू हो गए थे. एक बार राजेश खन्ना, डिंपल पर बहुत बुरी तरह भड़क गए थे, जिसके बाद एक्ट्रेस को उनसे माफी मांगनी पड़ी थी.

कुछ सालों पहले एक इंटरव्यू में डिंपल कपाड़िया ने बताया कि उन्होंने ऐसा कह दिया था, जिसकी वजह से राजेश खन्ना उन पर बुरी तरह भड़क उठे थे. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, रेडिफ के साथ बातचीत के दौरान डिंपल कपाड़िया ने ब्लॉकबस्टर डेब्यू के बाद फिल्मों से दूरी बनाने के फैसले पर बात की. साथ ही बताया कि कैसे दोनों अलग होने के बाद ‘जय शिव शंकर’ फिल्म में काम किया था.



Source link