करिश्मा के जन्म पर जब राज कपूर नहीं पहुंचे अस्पताल, 1 शर्त पर मिलने को हुए तैयार, बहू बबीता ने सुनाया किस्सा- ‘शुक्र है कि…’

01

नई दिल्ली: करिश्मा कपूर बचपन में अपने दादा से कहती थीं कि वे एक्ट्रेस बनना चाहती हैं. तब राज कपूर उन्हें भरोसा दिलाते कि वे जरूर एक्टर बनेंगी, लेकिन वे करिश्मा कपूर के एक्टिंग डेब्यू के गवाह नहीं बन पाए. दरअसल, 1988 में उनका निधन हो गया था और करिश्मा ने करीब 3 साल बाद 1991 अपना फिल्मी सफर शुरू किया था. लेकिन जब करिश्मा कपूर का जन्म होने वाला था, तब पूरा कपूर परिवार उन्हें देखने अस्पताल पहुंच गया था, पर राज कपूर नहीं पहुंचे थे. उन्होंने बहू बबीता के सामने एक बड़ी शर्त रख दी थी. एक्ट्रेस की मां ने खुद यह किस्सा सुनाया था. (फोटो साभार: Instagram@rajkapoorfans@therealkarismakapoor)

Source link