हर दिल की मल्लिका रही ये एक्ट्रेस, राज कपूर के घर में दरार की बनीं वजह! लगा था पति खरीदने का आरोप

04

वैजयंती माला ने संगम, सूरज, प्रिंस, मधुमति, गंगा जमुना जैसी फिल्मों में दिलीप कुमार के साथ काम किया है. मधुमति और गंगा जमुना जैसी फिल्म में लीक से हटकर निभाए गए अपने किरदारों की वजह से उन्हें खूब सराहा गया. एक-दूसरे के साथ काम करते हुए कई को को-स्टार्स करीब आ जाते हैं तो उनके चर्चे भी होते हैं. वैजयंती माला के साथ भी ऐसा ही थी. फोटो साभार- रेडिट

Source link