‘आ गए मेरी मौत का तमाशा देखने’ स्क्रिप्ट में नहीं था ‘क्रांतिवीर’ का ये फेमस डायलॉग, हॉस्पिटल से सेट पर पहुंचे नाना पाटेकर और…

01

नई दिल्ली. नाना पाटेकर बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स में से एक हैं. उनकी फिल्में और डायलॉग्स आज भी याद किए जाते हैं. ‘परिंदा’ से लेकर ‘तिरंगा’ तक, जैसी कल्ट क्लासिक में नाना पाटेकर अपनी अदाकारी से एक अलग छाप छोड़ने में सफल रहे. ‘क्रांतिवीर’, नाना की वो फिल्म, जिसकी कहानी, गानें और डायलॉग्स सब हिट रहे. यहीं वजह है कि रिलीज के 1994 में रिलीज हुए इस एक्शन थ्रिलर फिल्म के लोग दीवाने हैं. ‘ये मुसलमान का खून, ये हिंदू का खून…’ तो सभी की जुबान पर रहता है. लेकिन, इस फिल्म का एक और फेमस डायलॉग है, जिसके पीछे की कहानी का खुलासा 30 सालों के बाद खुद नाना पाटेकर ने किया है. फोटो-@Imdb

Source link