लीड रोल निभाने से घबरा रहा था नया नवेला एक्टर, 1989 में एंट्री करते ही दे डाली ब्लॉकबस्टर, बन बैठा सुपरस्टार

नई दिल्ली: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान टॉप सुपरस्टार्स में गिने जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक वक्त ऐसा भी था जब सलमान खान बड़ी फिल्मों में काम करने के बारे में सोच भी नहीं सकते थे.

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान, जिनकी पूरी दुनिया कायल है. बॉलीवुड के सबसे बड़े और सबसे भरोसेमंद सुपरस्टार्स में से एक हैं. लेकिन एक ऐसा समय भी था जब उनका कॉन्फिडेंस लेवल हिला हुआ था. ये उस दौर की बात है जब मैने प्यार किया फिल्म बन रही थी.  वह बड़ी फिल्मों में काम करने से घबराते थे और वो खुद को अपने दोस्तों जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर से कमतर समझते थे.

कबूतर जा जा गाने के दौरान भावुक हुए थे सलमान

एक इंटरव्यू में सलमान खान ने बताया, मैं लगभग 18 साल का था और कबूतर जा जा की शूटिंग हो रही थी उस दौरान एक पल ऐसा आया जो वाकई यादगार था तब मुझे अचानक लगा की ये रोल मेरे लिए ही है. इस गाने को सुनकर उनकी आंखों में आंसू आ गए थे. अभिनेता ने आगे कहा, ‘कई बार नरेशन के दौरान, मैं जैकी श्रॉफ या अनिल कपूर को उन रोलस में देखता था, लेकिन मैं वास्तव में खुद को कभी बड़ी फ़िल्मों में काम करते हुए नहीं देख सकता था. वह पल पहली बार था जब मुझे सच में लगा कि, हां मैं यह कर सकता हूं मेरी आँखों में आँसू थे.

बता दे, जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर 1980 के दशक के बहुत उमदा सितारों में गिने जाते थे उन्होंने राम लखन, कर्मा, परिंदा जैसी कई फिल्मों में एक साथ काम किया था.

प्रोडक्शन हाउस को बर्बाद होने से बचाया

29 दिसंबर 1989 को मैने प्यार किया फिल्म रिलीज हुई थी. आपको जानकर हैरानी होगी इस फिल्म ने राजश्री प्रोडक्शन हाउस को बर्बाद होने से बचाया था. उस समय राजश्री प्रोडक्शन हाउस बंद होने के कगार पर था. बता दें यह मूवी 23 अगस्त को सिनेमाघरों में फिर से  रिलीज हुई और लोगों के भीतर पुरानी यादों को फिर से ताजा कर गई

Tags: Entertainment, Salman khan

Source link