जब सनी देओल ने तोड़ी थी चुप्पी, बताया शाहरुख खान से 16 साल तक क्यों नहीं की बात? क्या थी झगड़ी की वजह

मुंबई. सुपर स्टार शाहरुख खान और सनी देओल बॉलीवुड के दो बड़े नाम हैं. दोनों ने अंतिम बार 1993 में यश चोपड़ा की रोमांटिक फिल्म ‘डर’ में काम किया था. तब से दोनों ने कभी भी एकदूसरे के साथ काम नहीं किया. दोनों कभी एक साथ सार्वजनिक रूप से भी नजर नहीं आए. पिछले साल सनी देओल ने दोनों के बीच चली लंबी फाइट पर चुप्पी तोड़ी थी. गदर एक्टर ने लंबे समय से चले आ रहे विवाद पर सिर्फ इतना ही कहा था कि ‘हर कोई आगे बढ़ गया है’ और अब ‘खुश और संतुष्ट’ है.

सनी देओल और शाहरुख खान के बीच अनबन 1993 में शुरू ‘डर’ फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी. शाहरुख खान ने दीवाना फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. डर फिल्म में सनी लीडिंग रोल में जरूर थे लेकिन शाहरुख खान की भूमिका ज्यादा सशक्त थी. फिल्म में शाहरुख खान फिल्म की हीरोइन जूही चावला का पीछा करते रहते हैं. शाहरुख खान का विलेन वाला लोगों को बहुत पसंद आया और फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता मिली. फिल्म की सफलता का क्रेडिट शाहरुख खान को मिल गया. इससे सनी देओल खुश नहीं थे. यहीं से दोनों एक्टर के बीच दरार पैदा हो गई. फिर तो दोनों कलाकारों ने 16 साल तक एक-दूसरे से बात नहीं की.

1993 में डर फिल्म रिलीज होने के बाद फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में सनी देओल ने कहा था, ‘मैं यश चोपड़ा के साथ आगे कभी काम नहीं करूंगा. उन्होंने मेरा भरोसा तोड़ा है. उन्होंने मेरे साथ धोखा किया है. मेरे मन में उनसे जुड़ी अच्छी यादें नहीं हैं.’

हिंदू लड़के से विवाह की चाहत में छोड़ी एक्टिंग, शादी के पहले हुईं प्रेग्नेंट, एक्ट्रेस ने 15 साल बाद लिए फेरे

2019 में सनी देओल ने एक अन्य इंटरव्यू में कहा था, ‘लोगों की मेरी फिल्में पसंद हैं. शाहरुख खान की फिल्में भी उन्हें पसंद हैं. डर फिल्म को लेकर मेरी चिंता सिर्फ इतनी थी कि मुझे पता नहीं था विलेन को हीरो बनाय जाएगा. मैं दिल से फिल्म में काम करता हूं और लोगों पर भरोसा करता हूं. मुझे भरोसे में रहकर काम करना पसंद है. दुर्भाग्य से, फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई एक्टर हैं जो इस ढंग से काम नहीं करते. हो सकता है कि वो इस तरह से स्टारडम पाना चाहते हैं.’

बहन ने कराई बॉलीवुड में एंट्री, भाई ने दिखाया ऐसा जलवा, इंडस्ट्री को दिए 3 सुपर स्टार, जिंदगीभर रहे कुंआरे

ऐसे दूर हुई अदावत
सनी देओल और शाहरुख खान के बीच लंबे समय से अदावत 2023 में तब दूर हुई जब गदर 2 सिनेमाघरों में रिलीज हुई. सन्नी देओल ने सक्सेस पार्टी रखी थी. शाहरुख खान, सलमान खान समेत इंडस्ट्री के कई दिग्गज एक्टर जश्न में शामिल हुए. सनी देओल पार्टी में शाहरुख को गले लगाते नजर आए थे. सनी देओल ने कहा था, ‘हर सभी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. हम सभी जानते हैं कि हमने क्या गलत या सही किया. समय सभी जख्मों को भर देता है. मैं बहुत खुश हूं कि हर कोई मेरी पार्टी में आया.’

शाहरुख खान से 16 साल तक बात नहीं करने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा था, ‘ऐसी बात नहीं कि मैंने बात नहीं की लेकिन मैंने खुद को उनसे दूर कर लिया. वैसे भी मैं बहुत ज्यादा मिलनसार नहीं हूं, इसलिए कभी मुलाकात नहीं हुई. तो बात करने की बात ही नहीं है.’

Tags: Bollywood news, Shahrukh khan, Sunny deol

Source link