बादशाह के माफी मांगने के 2 महीने बाद हनी सिंह ने तोड़ी चुप्पी, झगड़े पर बोले- ‘अगर वो मेरा दोस्त होता तो…’

04

हनी सिंह ने बादशाह को लेकर आगे कहा, ‘मेरा उससे कोई लेना-देना नहीं है. मैं तो उसको कहीं कंसीडर ही नहीं करता. वह कभी मेरा दोस्त नहीं था. अगर वो मेरा दोस्त होता और कोई बात हो गई होती, तो अलग बात थी. मैंने वह वीडियो नहीं देखा, लेकिन मैंने सुना था कि उसने हमारे बीच गलतफहमियों का जिक्र किया था. वो मेरे बारे में कुछ सोचता था. उसकी अपनी सोच थी, उसके अपने ख्याल थे. कई सालों बाद उसे एहसास हुआ जो बहुत अच्छी बात है.’ (फोटो साभार: Instagram@yoyohoneysingh)

Source link