शादीशुदा एक्टर के प्यार में थीं दीवानी, निकाह करते ही पति से मिला था धोखा, 1 वजह से 12 साल तक नहीं लिया था तलाक

नई दिल्ली. 70-80 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस जीनत अमान ने सोशल मीडिया पर कमबैक करके आज के युवाओं के बीच भी जबरदस्त पकड़ बना ली है. वो सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी फिल्मों और अपनी निजी जिंदगी से जुड़े किस्से साझा करती रहती हैं. वो फिल्मों के पुराने किस्सों को कॉमेडी के तड़के के साथ कुछ यूं पेश करती हैं कि फैंस पढ़ने को विवश हो जाते हैं. 70 के दशक के दौरान जीनत अमान का नाम बॉलीवुड की सबसे मशहूर एक्ट्रेसेस में शामिल था.

जीनत अमान अपनी फिल्मों के साथ ही अपनी निजी जिंदगी के चलते भी अक्सर खबरों में छाई रहती थीं. शादीशुदा एक्टर संजय खान संग उनके अफेयर की खबरें हों या फिर मजहर खान संग उनकी तनावपूर्ण शादी. जीनत अमान की जिंदगी उनके फैंस के लिए एक खुली किताब जैसी थी. उनकी जिंदगी के बारे में उस दौर में काफी कुछ कहा और लिखा गया था. सोशल मीडिया पर वापसी के बाद एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी के अनकहे किस्से साझा करते हुए, कभी हॉट टॉपिक रही अपनी शादी के बारे में भी बात की है.

12 साल तक झेला पति का धोखा
एक्ट्रेस ने अपने इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि मजहर खान संग निकाह के कुछ समय बाद ही उन्हें इस बात का एहसास होने लगा था कि उन्होंने बहुत बड़ी गलती की है. शादी के 1 साल के अंदर ही गलती का एहसास होने के बाद भी एक्ट्रेस ने 12 साल तक अपनी तनावपूर्ण शादी को निभाया और पति से तलाक नहीं लिया.



Source link