‘थिएटर्स खाली हैं, प्रोड्यूसर ही खरीद रहे टिकट’, नए फिल्ममेकर्स पर कंसा तंज, डायरेक्टर ने झूठ फैलाने का लगाया आरोप

03

दैनिक भास्कर से बात करते हुए विधु विनोद चोपड़ा ने अपनी लेटेस्ट रिलीज ‘जीरो से रीस्टार्ट’ के बॉक्स-ऑफिस पर प्रदर्शन के बारे में खुलकर बात की. वो कहते हैं, ‘आजकल का मार्केटिंग सब झूठ है. वे इन्फ्लुएंसर्स को पैसे देते हैं ताकि वे वही कहें जो वे चाहते हैं, सब झूठ. फिर, उनके शो खाली चल रहे होते हैं, तो वे खुद ही अपने टिकट खरीदते हैं और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में झूठ फैलाते हैं’. (फोटो साभार-instagram@vidhuvinodchoprafilms)

Source link

Leave a Comment