Elon Musk News: ब्राजील में एलन मस्क के एक्स को हाल ही में बैन कर दिया गया है. ब्राजील कोर्ट और मस्क के बीच लंबे समय से तकरार चल रही थी. एक्स पर आरोप था कि ये प्लेफॉर्म फेक न्यूज और गलत जानकारी को बढ़ावा देता है. साथ ही साथ भड़काने वाले पोस्ट भी करता है. ब्राजील में एक्स पर बैन लगने के बाद एलन मस्क ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. एलन मस्क ने कहा कि ब्राजील में प्रशासन सही से काम नहीं कर रहा है. जब प्रशासन सही और ईमानदारी से काम करेगा तब हम ये लड़ाई लड़ेंगे.
एलन मस्क ने एक्स पर बैन लगाने के बाद ब्राजील का मजाक उड़ाया है. मस्क ने कहा कि एक्स किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है. ब्राजील कोर्ट के न्यायाधीश एलेक्जेंडर डी मोरेस के साथ हुए विवाद पर मस्क ने कहा कि ये प्लेटफॉर्म नफरत फैलाने वालों के खिलाफ इस तरह लड़ाई लड़ता रहेगा.
एक्स पर लगा था फेक न्यूज फैलाने का आरोप
इस मामले में इलेक्ट्रॉनिक फ्रंटियर फाउंडेशन की ब्राजील स्थित विशेषज्ञ वेरिडियाना अलीमोंटी ने कहा, “अगर हम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अंतरराष्ट्रीय मानकों को भी देखें तो पूरे प्लेटफॉर्म को ब्लॉक करना कठोर माना जाता है. ऐसे समय में तब परेशानी ज्यादा हो जाती है जब कोई भी प्लेटफॉर्म गलत और सही दोनों चीजों को बढ़ावा दे रहा हो.”
बता दें कि साल 2023 में भी एक्स पर फेक न्यूज फैलाने का आरोप लगा था. इसके बाद ये मामला कोर्ट तक पहुंचा. एलन मस्क से पूछा गया कि क्या वाकई उनके प्लेटफॉर्म ने गलत सूचना का प्रसारण किया और फर्जी कंटेंट को बढ़ावा दिया. इस मामले में एलन मस्क और उनकी कंपनी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था.
ये भी पढ़ें-
क्या भारत में बैन हो जाएगा Wikipedia? दिल्ली हाई कोर्ट की चेतावनी के बाद कंपनी ने दिया बयान