BSE MCap: भारतीय शेयर बाजार का नया शिखर, 460 लाख करोड़ के पार पहुंचा बीएसई का एमकैप

नई दिल्ली. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई (BSE) ने मंगलवार (30 जपलाई) को इतिहास रच दिया. दरअसल, शेयर बाजार में रिकॉर्डतोड़ तेजी के बीच बीएसई की लिस्टेड कंपनियों का सम्मिलित रूप से मार्केट कैप (BSE MCap) मंगलवार को 460 लाख करोड़ रुपये के ऑल टाईम हाई पर पहुंच गया. शेयर बाजार इतिहास में यह पहला मौका है, जब बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों का कुल मार्केट इस आंकड़े को पार कर गया है.

यह बाजार में तेजी का लगातार तीसरा सत्र रहा. इन तीन सत्रों में निवेशकों की पूंजी में 3.98 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. तेजी के इस दौर में बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर 4,60,91,445.34 करोड़ रुपये (5,500 अरब डॉलर) के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें- मल्टीबैगर सरकारी कंपनी का शेयर सालभर से बना है रॉकेट, ऊपर से मिल गया 10,000 करोड़ का ठेका, अब तो…

शेयर बाजार में तेजी के पीछे कई वजहें
मनीकंट्रोल के मुताबिक, शेयर बाजार में तेजी के पीछे कई वजहें हैं. इसमें केंद्र में बीजेपी की अगुआई वाली एनडीए सरकार की वापसी, ग्लोबल मार्केट्स में पॉजिटिव माहौल, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) की फिर से वापसी और कंपनियों की मजबूत नतीजे शामिल हैं.

बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स-निफ्टी ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद
बता दें कि बाजार में उतार-चढ़ाव के बाद मंगलवार को सेंसेक्स-निफ्टी ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद हुए. कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 99.56 अंक या 0.12 फीसदी की तेजी के साथ 81,455.40 अंकों पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 21.20 अंक या 0.09 फीसदी बढ़कर 24,857.30 के स्तर पर बंद हुआ.

Tags: BSE Sensex, Sensex, Share market, Stock market

Source link