BSNL ने पूरे देश में लगाए 15000 नए 4G टावर्स, 5G के लिए भी आया बड़ा अपडेट!

BSNL: जियो, एयरटेल और वीआई के द्वारा रिचार्ज प्लान की कीमत बढ़ाए जाने के बाद से बीएसएनएल काफी ज्यादा एक्टिव हो गई है. बीएसएनएल इस समय को अपने लिए एक खास अवसर की तरह देख रही है और पूरे देश में अपनी सर्विस को बेहतर करने में लगी हुई है. इसी क्रम में एक लेटेस्ट न्यूज़ के मुताबिक बीएसएनएल ने पूरे देश में अपने 15,000 नए 4G टावर्स को लाइव कर दिया है.

BSNL ने लगाए 15 हजार से ज्यादा 4G टावर्स

भारत की यह सरकारी टेलीकॉम कंपनी पूरे देश में लोगों को कम कीमत में सुपरफास्ट कनेक्टिविटी देने के लिए 4G टावर्स लगा रही है. इसी क्रम में बीएसएनएल ने भारत के 15 हजार से भी ज्यादा मोबाइल साइट्स पर 4जी टॉवर लगवाए हैं. बीएसएनएल ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल्स से दी है, जिसमें बताया गया है कि उन्होंने आत्मनिर्भर भारत प्रोग्राम के तहत देश में 15000 नए 4जी साइट्स बनवाए हैं.

इतना ही नहीं, कंपनी ने अब देश में 5G यानी BSNL 5G सर्विस की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है. बीएसएनएल अपने इन एक्टिव स्टेप्स के जरिए देश के प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने की कोशिश कर रही है. आपको बता दें कि जुलाई के महीने में जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने अपने-अपने प्रीपेड और पोस्डपेड रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में 20-25 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी, जिसकी वजह से यूजर्स काफी निराश हो गए, क्योंकि उनका रिचार्ज खर्च काफी ज्यादा बढ़ गया.

बीएसएनएल ने उठाया मौके का फायदा

इस मौके पर पर बीएसएनएल नए अपना प्रचार-प्रसार तेज किया और लोगों को अपने सस्ते रिचार्ज प्लान्स का लोभ देकर आकर्षित करने की कोशिश की. बीएसएनएल का यह प्लान काम भी आया और उनके साथ सिर्फ एक महीने के भीतर ही लाखों नए ग्राहक जुड़ गए. भारतीय टेलीकॉम ग्राहकों की बीएसएनएल की तरह आकर्षित होने वाली ट्रेंड को पहचानते हुए बीएसएनएल ने पूरे देश में अपनी सर्विस को बेहतर करने और अपने साथ और भी नए ग्राहकों को जोड़ने की प्रकिया में तेजी ला दी है. 

इस क्रम में बीएसएनएल ने देश में अपनी 5जी सर्विस को लाने की तैयारी भी शुरू कर दी है. वहीं, 4G सर्विस को भी काफी तेजी से फैलाने का काम कर रही है. भारत के टेलीकॉम मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया था कि पीएम मोदी ने बीएसएनएल की 4G सर्विस का पूरे देश में फैलाने के लिए मेड इन इंडिया यानी भारत में बने उपकरणों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है.

यह भी पढ़ें:

Jio vs BSNL: कम कीमत में कौन देता है फ्री अमेजन प्राइम? दोनों के प्लान प्राइस में धरती-आसमान का अंतर!



Source link