BSNL 5G Phone: भारत की प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां यानी रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने जुलाई 2024 से अपने-अपने पोस्टपेड और प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में काफी इजाफा कर दिया है. इसकी वजह से यूज़र्स की जेब पर काफी असर पड़ा है और लाखों यूज़र्स ने जियो, एयरटेल और वीआई जैसी कंपनियों को छोड़कर बीएसएनएल का हाथ थामना शुरू कर दिया है.
BSNL ने उठाया फायदा
दरअसल, भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने इस मौके को अपने लिए एक सुनहरे अवसर के रूप में लिया है. एक ओर कंपनियां लोगों को महंगे प्लान्स बेच रही है, दूसरी तरफ बीएसएनएल ग्राहकों को और भी सस्ते रिचार्ज प्लान्स का लोभ दे रही है.
इतना ही नहीं, बीएसएनएल अपने 4जी नेटवर्क को भी तेजी से पूरे देश में फैलाने का काम कर रही है और BSNL 5G को भी जल्द से जल्द चालू करने के लिए काम कर रही है. बीएसएनएल के विस्तार के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और टेलीकॉम मिनिस्टर भी अपनी-अपनी रुचि दिखा चुके हैं.
200MP कैमरा वाला BSNL 5G Phone
ऐसे में आजकल सोशल मीडिया पर बीएसएनएल के बारे में कई तरह की अफवाहें भी फैल रही है, जिसे देखकर लोग काफी भ्रमित हो रहे हैं. इन्हीं में एक अफवाह यह भी है कि बीएसएनएल जल्द ही अपना 5G Phone लॉन्च करने वाली है, जिसमें 200MP का कैमरा, 7000mAh की बैटरी के साथ-साथ बीएसएनएल की सुपरफास्ट 5जी कनेक्टिविटी होगी.
BSNL 5G Phone के बारे में फैलाई जा रही इस गलत जानकारी को खुद बीएसएनएल ने अपने आधिकारिक एक्स (पुराना नाम ट्विटर) हैंडल के जरिए पोस्ट करके नकारा है. बीएसएनएल ने एक्स पर पोस्ट करके लिखा है कि, फेक न्यूज़ यानी गलत ख़बरों के चक्कर में न पड़ें और बीएसएनएल की वेबसाइट से सच्ची ख़बरों को जानें.
Don’t fall for #FakeNews! 🚫
Get real updates from our official website https://t.co/kvXWJQYHLt#BSNL #FactCheck #FakeNewsAlert pic.twitter.com/NuEKzkXGeH
— BSNL India (@BSNLCorporate) August 9, 2024
बहरहाल, बीएसएनएल के इस पोस्ट ने इतना तो साफ कर दिया है कि बीएसएनएल कोई भी 5जी या 200 मेगापिक्सल कैमरा वाला फोन लॉन्च नहीं कर रही है. यह सिर्फ एक अफवाह है, जो सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है. हालांकि, बीएसएनएल अपने 4जी और 5जी नेटवर्क को पूरे देश में फैलाने के लिए काफी तेजी से काम जरूर कर रहा है.
यह भी पढ़ें;
Free Fire Max में नए हैं, तो आजमाएं ये टिप्स एंड ट्रिक्स, बन जाएंगे ‘प्रो मैक्स’ गेमर