BSNL यूजर्स की मौज! लगना शुरू हो गए 5G टॉवर, इस शहर में सबसे पहले होगा काम

BSNL 5G: BSNL यूजर्स के लिए BSNL 5G का इंतजार अब खत्म होने वाला है. BSNL ने 5G नेटवर्क की तैयारी को लेकर अहम कदम उठाए हैं और जल्द ही 5G टॉवर्स का इंस्टॉलेशन शुरू करने की तैयारी है. कंपनी ने अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए तेज इंटरनेट कनेक्टिविटी लाने का वादा किया है, जिससे उनकी हाई-स्पीड डेटा की जरूरतें पूरी होंगी.

BSNL 5G का पहला चरण

BSNL ने 5G टॉवर्स लगाने के लिए 1876 साइट्स का चयन किया है. इस काम के लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है, जिसमें 22 नवंबर तक बिड्स जमा की जा सकती हैं. टेंडर में भाग लेने के इच्छुक कंपनियों को 50 लाख रुपये की राशि जमा करनी होगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, BSNL 5G सर्विस मकर संक्रांति के आसपास शुरू हो सकती है, जिससे ग्राहकों को तेज और स्थिर इंटरनेट सेवाएं मिलेंगी.

सबसे पहले इन क्षेत्रों में शुरू होगी BSNL 5G सर्विस

BSNL सबसे पहले दिल्ली में अपनी 5G सर्विस लॉन्च करेगी. यहां दो प्रकार के 5G सेवा प्रदाता होंगे: प्राइमरी 5G-एज-ए-सर्विस प्रोवाइडर और सेकेंड्री 5GaaSP. शुरुआती चरण में BSNL ने राजधानी के मिंटो रोड, चाणक्यपुरी और कनॉट प्लेस में 5G सेवाएं शुरू करने की योजना बनाई है.

BSNL 5G में मिलेंगे शानदार फीचर्स

BSNL का 5G कोर नेटवर्क पहले चरण में 1 लाख उपयोगकर्ताओं को सपोर्ट करेगा. BSNL 5G के तहत मोबाइल ब्रॉडबैंड, वॉयस कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग, डेटा और लो लेटेंसी कम्युनिकेशन जैसी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. BSNL का दावा है कि उनकी 5G सर्विस उपयोगकर्ताओं को बिना किसी लैग के उच्च गुणवत्ता की वीडियो और ऑडियो सुविधाएं प्रदान करेगी.

BSNL 5G के लिए टाटा और ITI के साथ साझेदारी

4G सर्विस को विस्तार देने और 5G अपग्रेड के लिए BSNL ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और आईटीआई लिमिटेड के साथ 19,000 करोड़ रुपये की साझेदारी की है. इसके तहत BSNL के 4G टॉवर्स को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि उन्हें भविष्य में 5G में अपग्रेड किया जा सके.

यह भी पढ़ें:

Smartphone में जरूर रखें ये ऐप! कभी नहीं कटेगा चालान

Source link