अरे गजब! BSNL का ये प्लान हुआ 100 रुपये सस्ता, मिलेगी 60mbps की स्पीड

BSNL: सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों को तोहफा दिया है. एक तरफ जहां प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों ने प्लान्स को महंगा कर दिया है. वहीं बीएसएनएल ने अब अपने इस प्लान की कीमतों में कटौती कर दी है. बताते चलें कि एयरटेल (Airtel), जियो (Jio) और वीआई (Vi) के प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद से ही बीएसएनएल की ओर कई लोग आकर्षित हुए हैं. वहीं बीएसएनएल ने हालही में अपने करीब 15 हजार नए टावर को भी एक्टिवेट कर दिया है.

सस्ता हो गया है ये प्लान

दरअसल, BSNL ने ग्राहकों को लुभाने के लिए मॉनसून डबल बोनाजा ऑफर पेश किया है. ये ऑफर भारत फाइबर ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए है. बता दें कि बीएसएनएल के इस फाइबर प्लान की पहले कीमत 499 रुपये थी. वहीं कंपनी ने अब इस प्लान में 100 रूपये की कटौती की है जिसके बाद इस प्लान की कीमत घटकर अब 399 रुपये हो गई है.

बता दें कि यह ऑफर कंपनी ने शुरूआत के तीन महीनों के लिए ही जारी किया है. इसका मतलब है कि इस प्लान को एक्टिवेट करने के बाद यह आपको तीन महीने तक 399 रुपये में मिलेगा. इसके बाद आपको 499 रुपये ही इस प्लान के लिए देने होंगे.

क्या है प्लान की खासियत

BSNL के इस प्लान में यूजर्स को टोटल 3300GB इंटरनेट डाटा मिल जाता है. साथ ही इस प्लान में आपको 60 एमबीपीएस की हाई-स्पीड मिल जाती है. वहीं डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 4Mbps की हो जाती है. वहीं यह प्लान कंपनी ने अपने नए ग्राहकों के लिए पेश किया है. ऐसे में अगर आप भी इस प्लान को खरीदना चाहते हैं तो आप 18004444 नंबर पर व्हाट्सएप के जरिए मैसेज करके लगवा सकते हैं.

इसके जरिए आपको कहीं भी बाहर जाने की जरूरत नहीं होती है. बीएसएनएल ने व्हाट्सऐप की सुविधा शुरू करके लोगों का काम काफी आसान कर दिया है. देखा गया है कि जबसे प्राइवेट कंपनियों ने रिचार्ज की कीमतों में बढ़ोतरी की है तभी से बीएसएनएल की ओर ग्राहकों का झुकाव तेजी से बढ़ा है. वहीं बीएसएनएल अपने 5जी सर्विस पर भी काम कर रहा है.

यह भी पढ़ें:

Google Search: अगर Google पर सर्च किया ये शब्द तो हिलने लगेगी स्क्रीन, जानें कौन से हैं ये words



Source link