नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को 2024-25 के लिए बजट पेश किया. इसमें सोना-चांदी (Gold-Silver) को लेकर एक बड़ा ऐलान किया गया है. बजट में सरकार की ओर से सोना और चांदी पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी में कटौती का ऐलान किया गया है. वित्त मंत्री ने सोने और चांदी पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को घटाकर 6 फीसदी कर दिया, जो कि पहले 15 फीसदी थी. इस ऐलान के बाद मंगलवार को गोल्ड और ज्वेलरी रिटेलर्स के शेयरों में 14 फीसदी का उछाल आया.
सीतारमण ने बजट भाषण में कहा, ”सोने और कीमती धातु के आभूषणों में घरेलू वैल्यू एडिशन को बढ़ाने के लिए, मैं सोना और चांदी की कस्टम ड्यूटी को घटाकर 6 फीसदी करने का प्रस्ताव करती हूं.”
ज्वेलरी शेयरों में उछाल
बीएसई पर त्रिभुवनदास भीमजी झवेरी का शेयर 13.86 फीसदी बढ़कर 155.30 रुपये पर बंद हुआ, टाइटन कंपनी का शेयर 6.63 फीसदी चढ़कर 3,468.15 रुपये पर, राजेश एक्सपोर्ट्स का शेयर 6.32 फीसदी बढ़कर 316.35 रुपये पर बंद हुआ. पीसी ज्वैलर्स के शेयर 5 फीसदी उछलकर 74.16 रुपये पर बंद हुए. सेंको गोल्ड 4.75 फीसदी चढ़कर 987.55 रुपये पर और कल्याण ज्वैलर्स इंडिया 4.53 फीसदी बढ़कर 552.85 रुपये पर बंद हुआ.
सेंसेक्स 73 अंक फिसला, 24,500 के नीचे बंद हुआ निफ्टी
बजट के दिन उतार-चढ़ाव के बाद कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 73.04 अंक या 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 80,429.04 अंकों पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 30.20 अंक या 0.12 फीसदी टूटकर 24,479.05 के स्तर पर बंद हुआ.
Tags: Share market, Stock market
FIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 18:00 IST