नई दिल्ली. बड़े पैमाने पर पैसा गंवाने के बावजूद भी शेयर बाजार में निवेशकों का रुझान फ्यूचर एंड ऑप्शंस ट्रेडिंग (F&O Trading) की ओर लगातार बढ़ रहा है. सोमवार (22 जुलाई) को पेश इकोनॉमिक सर्वे (Economic Survey 2023-24) में निवेशकों को चेताया गया था. अब केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को पेश केंद्रीय बजट (Budget 2024) में फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस ट्रेड पर सिक्योरिटीज ट्रांजेक्शन टैक्स (STT) रेट बढ़ाने का एलान किया.
बता दें कि फ्यूचर एंड ऑप्शन में ऑप्शन को बेचने पर पहले 0.0625 फीसदी टैक्स लगता था. इसे बढ़ाकर 0.10 फीसदी कर दिया गया है. फ्यूचर एंड ऑप्शन में फ्यूचर बेचने पर पहले 0.0125 फीसदी का टैक्स लगता था. अब इसे बढ़ाकर 0.02 फीसदी कर दिया गया है. आसान भाषा में समझें तो 100 रुपये का ऑप्शन बेचने पर अब 10 पैसे का STT लगेगा जबकि 100 रुपये का फ्यूचर बेचने पर 2 पैसे का STT लगेगा.
इकोनॉमिक सर्वे में जताई गई थी चिंता
इकोनॉमिक सर्वे में फ्यूचर एंड ऑप्शंस ट्रेडिंग में बढ़ती भागीदारी पर चिंता जताई थी. इसमें यहां तक कहा गया है कि इस तरह के स्पेकुलेटिव ट्रेडिंग का भारत जैसे विकासशील देश में कोई जगह नहीं है.
F&O Trading: 10 में से 9 निवेशकों को हो रहा है नुकसान
पिछले साल जून में सेबी की एक स्टडी में बताया गया था कि फ्यूचर एंड ऑप्शन सेगमेंट में पैसा लगाने वाले 10 में से 9 निवेशकों को घाटा हो रहा है.
FIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 19:12 IST