शख्स ने Instagram, YouTube, Facebook जैसे प्लेटफॉर्म्स पर किया केस, कहा- ‘दिमाग खराब होता है..’

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स TikTok, YouTube, Instagram, Facebook पर एक शख्स ने मुकदमा कर दिया है. शख्स का कहना है कि इन सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की वजह से  उसका दिमाग खराब हो जाता है. ये सभी प्लेटफॉर्म्स उसके लिए एक लत की तरह है, जो दिमागी सेहत पर बुरा असर डालते हैं. 

दरअसल, कनाडा के मांट्रियल में रहने वाले एक शख्स ने Instagram, YouTube, Reddit, TikTok जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर केस दर्ज कराया है. शख्स का आरोप है कि इन ऐप्स की वजह से उसकी दिमागी सेहत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. शख्स का कहना है कि उसने 2015 में सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना शुरू किया था.

शख्स के काम करने की क्षमता में आई गिरावट

अब शख्स के काम करने की क्षमता में गिरावट आई है और उसकी शारीरिक सेहत भी बिगड़ी है. रिपोर्ट्स के अनुसार शख्स दिन में 24 घंटे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स यूज करता था. लेकिन बाद में दिमाग पर असर पड़ने की वजह से सोशल मीडिया पर बिताए जाने वाले समय को कम कर 2 घंटे कर दिया. लेकिन इसके बाद भी उसकी दिमागी सेहत पर बुरा असर पड़ा और उसकी नींद खराब हो रही थी. शख्स ने Lambert Avocats नामक लॉ फर्म के माध्यम से यह केस दर्ज किया है. 

फर्म ने इस वजह से लिया केस

लॉ फर्म के Philippe Brault के मुताबिक, ये समस्या धीरे धीरे ज्यादातर लोगों को हो रही है. फर्म का कहना है कि उसने यह केस इसीलिए लिया क्योंकि ये समस्य धीरे धीरे आम हो रही है.  फिलिप के मुताबिक, कनाडा में 7 से 11 साल की उम्र के बीच 52 प्रतिशत बच्चे सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं. इस केस का मकसद कंपनियों द्वारा लापरवाही से डिजाइन किए गए इन प्लेटफॉर्म्स और लंबे समय तक कंटेंट से लोगों को उलझाए रखने की समस्या को दूर करना है. 

ये भी पढ़ें-

iPhone यूजर्स के लिए अच्छी खबर! इस तारीख को मिलेंगे नए AI फीचर्स, सिर्फ इन मॉडल्स पर आएगा अपडेट

Source link