डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को दी है टैरिफ लगाने की धमकी. कनाडा ने भी अब ट्रंप की धमकी पर उग्र प्रतिक्रिया दी है. कनाडा अमेरिका को बिजली निर्यात करता है.
नई दिल्ली. डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडाई आयात पर 25% टैरिफ लगाने की धमकी के जवाब में कनाडा ने कड़ा रुख अपनाने के संकेत दिए हैं. ओंटारियो के प्रीमियर डग फोर्ड ने चेतावनी दी है कि अगर ट्रंप आयात शुल्क लगाते हैं तो कनाडा अमेरिका को ऊर्जा आपूर्ति बंद कर सकता है. फोर्ड ने बुधवार को कहा, “हम मिशिगन, न्यूयॉर्क और विस्कॉन्सिन को जाने वाली ऊर्जा की आपूर्ति को रोक सकते हैं. हमें अपने हर उपकरण का इस्तेमाल करना होगा.” ओंटारियो कनाडा का सबसे बडा प्रांत है. विशेषज्ञों का मानना है कि यदि कनाडा बिजली आपूर्ति रोकता है, तो अमेरिकी राज्यों को अस्थायी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन दीर्घकालिक प्रभाव सीमित होगा.
ओंटारियो अमेरिका को बिजली निर्यात करता है. अमेरिका हर साल कनाडा से बड़ी मात्रा में हाइड्रोपावर आयात करता है. अमेरिकी ऊर्जा सूचना प्रशासन (EIA) के अनुसार, 2023 में अमेरिका ने 38.9 मिलियन मेगावाट घंटे बिजली आयात की, जिसमें से 33.2 मिलियन मेगावाट घंटे कनाडा से आई.हालांकि, यह अमेरिका की कुल बिजली खपत का केवल 1% है. गैसबडी के पेट्रोलियम विश्लेषण प्रमुख पैट्रिक डी हान का कहना है कि यह एक ऐसी धमकी है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए. कनाडा अमेरिका की किसी कार्यवाही को चुपचाप सहन नहीं करना चाहता.
ये भी पढ़ें- सरकार ने भी माना बैंकों के 3.16 लाख करोड़ डूब गए! 580 लोगों ने लगाया सबसे ज्यादा चूना
आपस में जुड़ा है ट्रांसमिशन सिस्टम
सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा को जोड़ने वाली पावर ट्रांसमिशन लाइनों का एक जटिल और अत्यधिक परस्पर जुड़ा हुआ पावर सिस्टम है, जिसमें कनेक्शन न्यू इंग्लैंड से लेकर प्रशांत नॉर्थवेस्ट तक फैले हुए हैं. इस प्रणाली में अचानक बदलाव अमेरिकी राज्यों के लिए सिरदर्द पैदा कर सकता है, जो समय-समय पर बिजली आयात पर निर्भर रहते हैं.
कच्चे तेल आयात पर क्या होगा असर
कनाडा अमेरिका का सबसे बड़ा विदेशी तेल आपूर्तिकर्ता है. 2023 में अमेरिका ने कनाडा से प्रतिदिन 1.4 मिलियन बैरल कच्चा तेल आयात किया, जो अमेरिका के कुल आयात का आधे से अधिक है. हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि कनाडा तेल आपूर्ति रोकने जैसा कदम नहीं उठाएगा क्योंकि इसका असर उसकी अपनी अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा. मिजुहो सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष रॉबर्ट यॉगर ने कहा, “कनाडा के लिए ऐसा कदम उठाना अपनी अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने जैसा होगा. यह संभव नहीं है.”
अल्बर्टा की प्रीमियर डेनियल स्मिथ ने कहा कि उनकी सरकार तेल और गैस निर्यात बंद करने के पक्ष में नहीं है. उन्होंने कहा, “हम कूटनीतिक समाधान को प्राथमिकता देंगे. किसी भी परिस्थिति में अल्बर्टा तेल और गैस निर्यात बंद नहीं करेगा.”
ट्रेड वॉर के खतरे
विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका और कनाडा के बीच पूर्ण व्यापार युद्ध दोनों देशों की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा सकता है. पेट्रोलियम विश्लेषक पैट्रिक डी हान ने कहा, “कनाडा इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगा. यह एक गंभीर चेतावनी है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.” कनाडा ने ट्रांस माउंटेन पाइपलाइन के माध्यम से प्रशांत महासागर तक तेल निर्यात का विकल्प तैयार किया है. इससे जापान, दक्षिण कोरिया और चीन जैसे एशियाई देशों को तेल बेचा जा सकता है. विश्लेषकों का मानना है कि कनाडा और अमेरिका के बीच व्यापारिक तनाव को शांत करने के लिए कूटनीतिक प्रयास किए जाने चाहिए, ताकि दोनों देशों की अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव न पड़े.
Tags: Canada News, Donald Trump, Electricity problem
FIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 08:27 IST