AIC24WC: शुक्र है कि क्रिकेट विश्व कप 2024 पर बादशाहत कायम करने वाली टीम इंडिया सही सलामत स्वदेश वापस आ गई है. वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम को ब्रिजटाउन से एयर इंडिया के जिस प्लेन से दिल्ली लाया गया है, उसको लेकर एक ऐसी बात सामने आई है, जिसके चलते दिल्ली से लेकर न्यूयार्क तक हंगामा मच गया है. हंगामे का आलम यह है कि डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) को इस पूरे मामले में हस्तक्षेप कर जांच के आदेश देने पड़े हैं. साथ ही, इस बाबत एयर इंडिया को नोटिस जारी कर डीजीसीए ने जवाब मांगा है.
दरअसल, एयर इंडिया के जिस बोइंग 777-232(LR) प्लेन से टीम इंडिया को ब्रिजटाउन से दिल्ली लाया गया है, वह प्लेन न्यूयार्क से दिल्ली के लिए फ्लाइट नंबर A1-106 के तौर पर शेड्यूल्ड था. इस प्लेन ने 2 जुलाई को बतौर फ्लाइट नंबर A1-105 दिल्ली से सुबह करीब 03:24 बजे न्यूयार्क के लिए उड़ान भरी थी. निर्धारित शेड्यूल के अनुसार, इस प्लेन को न्यूयार्क के स्थानीय समय के अनुसार 2 जुलाई को दोपहर 12 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरनी थी.
लेकिन ऐसा नहीं हुआ. शेड्यूल्ड टाइम से कुछ घंटों पहले इस फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया. न्यूयार्क के स्थानीय समय के अनुसार, सुबह करीब दस बजे इस प्लेन को ब्रिजटाउन के लिए शेड्यूल्ड कर दिया गया. ब्रिजटाउन रवाना होने के लिए तैयार इस प्लेन को स्पेशल फ्लाइट नंबर AIC24WC आवंटित किया गया था, AIC24WC यानी एयर इंडिया चैंपियन 24 वर्ल्ड कप. हालांकि यह बात दीगर है कि यह प्लेन रात्रि साढ़े नौ बजे तक न्यूयार्क में ही फंसा रहा.
करीब 11 घंटे की जद्दोजहद के बाद यह प्लेन रात्रि करीब 21:36 बजे न्यूयार्क एयरपोर्ट से ब्रिजटाउन के लिए रवाना हो गया. यह प्लेन स्थानीय समय के अनुसार सुबह करीब 1:41 बजे ब्रिजटाउन एयरयपोर्ट पर लैंड हुआ. अधिकारियों के अनुसार, करीब तीन घंटे के इंतजार के बाद स्थानीय समय 4:56 बजे यह प्लेन भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गया. सुबह करीब 6:05 बजे यह प्लेन सकुशल दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर लैंड हो गया.
वहीं, न्यूयार्क एयरपोर्ट पर जैसे ही यह खबर लगी कि फ्लाइट नंबर A1-106 को कैंसिल कर प्लेन को ब्रिजटाउन भेज दिया गया है, यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. बड़ी मुश्किल से यात्रियों को समझाने के बाद एयर इंडिया ने न्यूयार्क से करीब 20 मिनट की दूरी पर स्थिति नेवार्क एयरपोर्ट भेजने की व्यवस्था की. यात्रियों को बस के जरिए नेवार्क एयरपोर्ट पहुंचाया गया और फिर वहां से आने वाली फ्लाइट में अर्जेस्ट कर नई दिल्ली के लिए रवाना किया गया.
वहीं, एयर इंडिया के इस कदम की खबर लगते ही डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) भी एक्शन में आ गया. सामान्य यात्रियों के हितों के सर्वोपरि रखते हुए डीजीसीए ने एयर इंडिया को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. यदि डीजीसीए एयलाइन के जवाब से संतुष्ट नहीं होता है तो एयर इंडिया को एक बार फिर भारी भरकम जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है.
Tags: Air india, Airport Diaries, Aviation News, Cricket news, Delhi airport, T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : July 4, 2024, 13:48 IST