CAU Recruitment 2024: सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (CAU), इम्फाल में फैकल्टी के पदों पर भर्ती हो रही है. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है. 107 पदों पर नियुक्तियां होनी है. इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक और योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन फार्म भर सकते हैं. 26 दिसंबर, 2024 आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तिथि है. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को औफिशियल वेबसाइट https://cau.ac.in/ पर जाना होगा. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा.
CAU Recruitment 2024: ये हैं पद
CAU की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, प्रोफेसर के 88 और एसोसिएट प्रोफेसर के 19 पदों पर नियुक्तियां होनी है. कुल 107 पदों पर भर्ती की होनी है.
CAU Recruitment 2024: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले यूआर/ओबीसी वर्ग के आवेदकों को 1000 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं, एससी/ एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला की कोई फीस नहीं है.
CAU Recruitment 2024: ध्यान रहे आखिरी डेट
सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी फैकल्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि- 26 दिसंबर, 2024 है.
CAU Recruitment 2024: उम्र सीमा
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा (एज लिमिट) 65 साल है. आवेदन करने वाले उम्मीदवार विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट- https://cau.ac.in/ देख लें.
यह भी पढ़ें-
UIIC Recruitment 2024: इंडिया इंश्योरेंस में निकली इन पदों पर वैकेंसी, इस डेट से पहले कर लें आवेदन
CAU Recruitment 2024: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी फैकल्टी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cau.ac.in पर जाना है. सबसे पहले होम पेज पर उपलब्ध फैकल्टी भर्ती लिंक पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म भरें. निर्धारित शुल्क जमा करें. फिर भरे हुए आवेदन फॉर्म को एक बार अच्छी तरह से जांच कर सबमिट करें. भरे हुए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर ले लें.
यह भी पढ़ें-
एक IAS, जिसने असफलता शब्द के मायने ही बदल दिए, स्कूल में फेल होने के बाद लिखी कामयाबी की दास्तान
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI