नई दिल्ली. इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन कंपनी सीगल इंडिया लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ (Ceigall India IPO) के सब्सक्रिप्शन का आज तीसरा और आखिरी दिन है. पहले दो दिन आईपीओ को तगड़ा रिस्पॉन्स मिला. पहले दिन के अंत में इश्यू को कुल मिलाकर 61 फीसदी सब्सक्राइब किया गया था और बोली के दूसरे दिन 1.23 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त करने में कामयाब रहा. सोमवार (5 अगस्त) को हुए शेयर मार्केट क्रैश से निवेशक डर गए और इस आईपीओ को भाव देना बंद कर दिया.
बोली के अंतिम दिन सीगल इंडिया के शेयरों का प्रीमियम कम हो गया. शेयर बाजार ऑब्जर्वर के मुताबिक, सीगल इंडिया के शेयर आज ग्रे मार्केट में 61 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है.
8 अगस्त को लिस्ट होगी कंपनी
लुधियाना स्थित कंपनी सीगल इंडिया लिमिटेड इस आईपीओ के जरिए 1,252.66 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इश्यू में कंपनी 684.25 करोड़ रुपये के 17,063,640 नए शेयर जारी करेगी. कंपनी के मौजूदा निवेशक ओएफएस विंडो के जरिए 568.41 करोड़ रुपये के 14,174,840 शेयर बेचेंगे. 8 अगस्त को कंपनी के बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे.
प्राइस बैंड ₹380-₹401
इश्यू का प्राइस बैंड ₹380-₹401 है. रिटेल निवेशक निम्नतम एक लॉट यानी 37 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. अगर आप आईपीओ के अपर प्राइस बैंड ₹401 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं तो आपको 14,837 रुपये निवेश करने होंगे. वहीं, एक रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 481 शेयरों के लिए बोली लगा सकता है. इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइस बैंड के हिसाब से 192,881 रुपये निवेश करने होंगे.
(Disclaimer: IPO में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: IPO, Share market, Stock market
FIRST PUBLISHED : August 5, 2024, 17:13 IST