सीमेंट सेक्टर का सिकंदर कौन? अडाणी और बिरला में बिजनेस को लेकर ठनी

नई दिल्ली. कॉरपोरेट वर्ल्ड में बिजनेस को लेकर अक्सर बड़े-बड़े दिग्गज उद्योगपति आमने-सामने आ जाते हैं. इन दिनों भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है. सीमेंट व्यवसाय को लेकर दो बिजनेसमैन के बीच मानो ठन गई है. ये अदावत अडाणी और बिरला ग्रुप के बीच चल रही है. दरअसल अडाणी ग्रुप के स्वामित्व वाली कंपनी अंबुजा सीमेंट तेजी से अन्य छोटी सीमेंट कंपनियों का अधिग्रहण कर रही है. वहीं, बिरला ग्रुप की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट, देश के सीमेंट मार्केट में बादशाहत रखती है. अब अडाणी ग्रुप से टक्कर लेने के लिए अल्ट्राटेक सीमेंट भी इंडिया सीमेंट का अधिग्रहण करने जा रही है.

गौतम अडाणी ने सीमेंट सेक्टर में 2 साल पहले कदम रखा है जबकि आदित्य बिरला ग्रुप की इस सेक्टर में सालों से बादशाहत है. दोनों ग्रुप तेजी से अपने सीमेंट बिजनेस का विस्तार कर रहे हैं. बिरला ग्रुप की स्वामित्व वाली कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट 2 साल से कम समय में 6 बड़ी डील कर चुकी है. अब इंडिया सीमेंट का अधिग्रहण को लेकर 7वीं डील का ऐलान किया है. आइये आपको बताते हैं सीमेंट बिजनेस को लेकर आखिर इन दो दिग्गज कॉरपोरेट घरानों के बीच ये रसूख की लड़ाई क्यों चल रही है.

ये भी पढ़ें- बिकने जा रही 77 साल पुरानी कंपनी, एमएस धोनी हैं वाइस प्रेसीडेंट, अडाणी को मिलेगी बिजनेस में कड़ी टक्‍कर

हावी होने की कोशिश में अडाणी ग्रुप

टीओआई की एक रिपोर्ट में वेल्थ मैनेजमेंट फर्म, कम्प्लीट सर्कल कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड के आदित्य कोंडावर ने कहा, “अडाणी ग्रुप की रणनीति रही है कि जब भी वे किसी सेक्टर में प्रवेश करते हैं तो वहां हावी होने की कोशिश करते हैं और युद्ध स्तर पर प्रतिस्पर्धियों से मुकाबला करने की ठान लेते हैं.” उन्होंने कहा कि सीमेंट सेक्टर में अडाणी ग्रुप के आने के बाद, इस क्षेत्र में नई आक्रामकता देखने को मिली है जिसके चलते अल्ट्राटेक को भी विस्तार करने के लिए मजबूर होना पड़ा.

अल्‍ट्राटेक ने इंडिया सीमेंट में 32.7 फीसदी हिस्‍सेदारी खरीदने के लिए 3,954 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है. इस डील पूरी होने के बाद इंडिया सीमेंट एक तरह से अल्‍ट्राटेक की सब्सिडयरी की तरह काम करेगी. वहीं, इसके बाद श्रीन‍िवासन और उनकी फैमिली को बोर्ड छोड़ना पड़ेगा. इसके साथ अल्‍ट्राटेक की पहुंच दक्षिण भारत में भी बढ़ जाएगी.

2 साल में बड़े-बड़े अधिग्रहण

अडाणी ग्रुप ने 2022 में देश की दूसरी बड़ी सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट और एसीसी लिमिटेड का अधिग्रहण कर, इस सेक्टर में कदम रखा. पोर्ट और पावर सेक्टर में बड़ा रसूख रखने वाले अडाणी ग्रुप ने इसके बाद लगातार अपने सीमेंट बिजनेस का विस्तार किया. ऐसे में अडाणी ग्रुप ने सीधे बिरला ग्रुप को सीमेंट सेक्टर में चुनौती दी. 2 साल पहले सीमेंट सेक्टर में उतरने के बाद से अब तक अडाणी ग्रुप 4 बड़े अधिग्रहण कर चुका है और साल 2028 तक सीमेंट प्रोडक्शन को दोगुना कर 140 मिलियन टन करने का लक्ष्य रखा है.

सीमेंट सेक्टर में क्यों मची ये होड़

दिल्ली स्थित इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी फर्म के फाउंडर ने कहा कि अडाणी और बिरला ग्रुप में सीमेंट सेक्टर को लेकर जबरदस्त कॉम्पिटिशन चल रहा है और इसकी सबसे बड़ी वजह है इंफ्रा सेक्टर को लेकर मोदी सरकार की योजना और बजट में हुए इससे जुड़े ऐलान. दरअसल सरकार इंफ्रा प्रोजेक्ट्स और कैपिटल एक्सपेंडिचर पर 11 लाख करोड़ खर्च करने की योजना बना रही है.

Tags: Adani Group, Business news, Cement factory, Gautam Adani

Source link