SBI के नए चेयरमैन का नाम आया सामने! दिनेश खारा की जगह इन्हें मिलेगी कमान

नई दिल्ली. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को जल्द नया चेयरमैन मिलने वाला है. दरअसल, सरकारी नियुक्ति चुनाव समिति फाइनेंशियल सर्विसेज इंस्टीट्यूशन ब्यूरो यानी एफएसआईबी (FSIB) ने शनिवार को एसबीआई के चेयरमैन पद के लिए बैंक के सीनियर-मोस्ट मैनेजिंग डायरेक्टर चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी (Challa Sreenivasulu Setty) के नाम की सिफारिश की है.

शेट्टी को जनवरी, 2020 में मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर चुना गया था. वर्तमान में वे इंटरनेशनल बैंकिंग, ग्लोबल मार्केट और टेक्नोलॉजी विभागों का कार्यभार संभालते हैं.

28 अगस्त को रिटायर हो जाएंगे मौजूदा चेयरमैन
वह दिनेश कुमार खारा का स्थान लेंगे, जो 28 अगस्त को को रिटायर होने वाले हैं. खारा की आयु 28 अगस्त को 63 साल हो जाएगी, जो एसबीआई के चेयरमैन पद के लिए अपर एज लिमिट है.

पब्लिक सेक्टर के बैंकों और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस के डायरेक्टर्स की तलाश करने वाली संस्था फाइनेंशियल सर्विसेज इंस्टीट्यूशन ब्यूरो ने इस पद के लिए 29 जून, 2024 को तीन उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया. ब्यूरो ने बयान में कहा, “प्रदर्शन, ओवरऑल अनुभव और मौजूदा पारामीटर को ध्यान में रखते हुए ब्यूरो एसबीआई के चेयरमैन पद के लिए चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी की सिफारिश करता है.”

अंतिम फैसला लेगी कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी
परंपरा के अनुसार, चेयरमैन की नियुक्ति एसबीआई के मौजूदा मैनेजिंग डायरेक्टर में से की जाती है. एफएसआईबी कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी (ACC) को नाम की सिफारिश करेगा जो इस संबंध में अंतिम फैसला लेगी. एसीसी के अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं.

भानु प्रताप शर्मा हैं एफएसआईबी के प्रमुख
एफएसआईबी के प्रमुख डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (DoPT) के पूर्व सेक्रेटरी भानु प्रताप शर्मा हैं. ब्यूरो के सदस्यों में फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्रेटरी, डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज के सेक्रेटरी और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के डिप्टी गवर्नर शामिल हैं.

Tags: Sbi, State Bank of India

Source link