बड़ा कलेजा…एम्प्लॉई को गिफ्ट में टाटा कार, रॉयल एनफील्‍ड बाइक, एक्टिवा

चेन्‍नई. देश में कई ऐसी कंपनियां हैं जो अपने एंम्‍प्‍लॉई को आकर्षक गिफ्ट देती हैं. कुछ कंपनियां तो अपने कर्मचारियों को ऐसा उपहार देती हैं, जिनकी हर तरफ चर्चा होती है. तमिलनाडु की राजधानी चेन्‍नई में स्थित एक कंपनी ने अपने कर्मचार‍ियों के लिए नए साल से पहले ऐसा ही कुछ चौंकाने वाला काम किया है. एम्‍प्‍लॉई को गिफ्ट में ऐसी चीजें दी गईं जिनसे कर्मचारियों का दिन बन गया. उन्‍होंने सपने में भी ऐसा नहीं सोचा था कि उन्‍हें इस तरह का उपहार भी मिलेगा. जी हां… बात हो रही है चेन्‍नई की सरमाउंट लॉजिस्टिक्‍स सॉल्‍यूशंस प्राइवेट लिमिटेड की. कंपनी ने कड़ी मेहनत कर कंपनी को नए मुकाम तक पहुंचाने में योगदान करने वाले कर्मचारियों को गिफ्ट में टाटा की कार, रॉयल एनफील्‍ड बाइक और एक्टिवा स्‍कूटर्स दिए हैं.

जानकारी के अनुसार, चेन्नई स्थित सरमाउंट लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने अपने कर्मचारियों को उपहार में कार, बाइक और स्‍कूटर दिए हैं. इन कर्मचारियों को कंपनी के प्रति उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण को देखते हुए उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए सम्‍मानित किया गया है. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. कंपनी के 20 कर्मचारियों को कठिन लक्ष्‍य को हासिल करने के लिए मोटिवेट करने को लेकर उन्हें टाटा की कार, एक्टिवा स्कूटर और रॉयल एनफील्ड बाइक (बुलेट बाइक) उपहार में दी गई है.

नमो भारत ट्रेन से सफर करने वालों खुशियां मनाओ…न्‍यू ईयर से पहले शानदार गिफ्ट, बस करना होगा यह आसान काम

क्‍या बोले कंपनी के MD?
सरमाउंट लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड माल ढुलाई में देरी, पारदर्शिता की कमी और सप्‍लाई चैन सॉल्‍यूशंस जैसी लॉजिस्टिक्स क्षेत्र की आम चुनौतियों में मदद करती है. कंपनी के फाउंडर और प्रबंध निदेशक (एमडी) डेन्ज़िल रायन ने कहा, ‘हमारा मिशन सभी आकार के व्यवसायों के लिए लॉजिस्टिक्स को सरल और आसान बनाना है. हम ट्रेडिशनल शिपमेंट और लॉजिस्टिक्स प्रोसेस की कठिनाइयों को समझते हैं. हमारा लक्ष्य ऐसा सॉल्‍यूशन प्रदान करना है जो न केवल कुशल हों, बल्कि पर्यावरण के प्रति भी अनुकूल हों.’

इसलिए दिया आकर्षक गिफ्ट
सरमाउंट लॉजिस्टिक्‍स के एमडी ने कर्मचारियों को महंगे गिफ्ट देने पर भी बड़ी बात कही है. उन्‍होंने कहा कि एक मजबूत एम्‍प्‍लॉई वेलफेयर इनिशिएटिव से न केवल एम्‍प्‍लॉई सैटिसफेक्‍शन में सुधार होता है, बल्कि प्रोड‍क्टिविटी और कंपनी के प्रति जुड़ाव में भी वृद्धि होती है. उन्‍होंने आगे कहा कि एक मोटिवेटेड एम्‍प्‍लॉई का परफॉर्मेंस भी बेहतर होता है. बता दें कि सूरत स्थित एक कारोबारी की ओर से भी कर्मचारियों को अक्‍सर महंगे उपहार देने की खबरें सामने आती हैं.

Tags: Business news, Chennai news, National News

Source link

Leave a Comment