आंखों की हरकत देख चढ़ा CISF अफसर का पारा, खुलवा दिए.. हक्‍का-बक्‍का रह गए सब

Eye Scan: विदेश जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे एक युवक के लिए उसकी आंखों की हरकतों ने बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी. आंखों की इस हरकत की वजह से हालात इस कदर बिगड़े कि यह युवक विदेश की जगह सलाखों के पीछे पहुंच गया. मामला पुणे इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है. जहां गणेश मारकंड नामक एक युवक स्‍पाइस जेट की फ्लाइट एसजी-51 से दुबई जाने के लिए पुणे इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा था.

पुणे एयरपोर्ट पर प्रि-इंबार्केशन सिक्‍योरिटी चेक के दौरान सीआईएसएफ के स्‍क्रीनर को गणेश की कमर के पास का हिस्‍सा कुछ उठा हुआ दिखाई दिया. संदेह होने पर सीआईएसएफ स्‍क्रीनर ने गणेश से पूछा– कमर में क्‍या है? यह सवाल पूछते ही गणेश का चेकरा फक्‍क पड़ गया और उसके आंखों की पुलतियां कुछ सेकेंड के लिए फैल गई. आंखों में हुई हरकत को समय रहते सीआईएसएफ स्‍क्रीनर ने भांप लिया.

जब सभी लोग हो गए हक्‍का बक्‍का
इसके बाद, सीआईएसएफ स्‍क्रीनर ने पैट डाउन सर्च कर देखा तो कमर के पास वाकई कुछ बंधा हुआ था. सीआईएसएफ स्‍क्रीनर के कहने पर गणेश से कमर में बंधे हुई विदेश करेंसी बाहर निकाल कर सामने रख दी. जिसे देकर वहां मौजूद हर शख्‍स हक्‍का बक्‍का रह गया. इसके बाद, मामले की जानकारी कस्‍टम सहित सीआईएसएफ के आला अधिकारियों को दी गई और उसका चेकइन बैगेज भी जांच के लिए मंगा लिया गया.

कस्‍टम ऑफिसर्स की मौजूदगी में जब गणेश का चेकइन बैगेज को खुलवाया गया तो उसके भीतर से भी भारी तादाद में विदेशी नगदी बरामद की गई. पुणे एयरपोर्ट पर तैनात एक वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, गणेश ने अपनी कमर में 25 हजार साउदी रियाल बरामद किए गए हैं, जबकि उसके चेकइन बैगेज से करीब 57500 सउदी रियाल बरामद किए गए हैं. बरामद की गई विदेशी करेंसी की भारतीय मुद्रा में कीमत करीब 18,40,952 रुपए आंकी गई है.

गोरखधंधे में शामिल लोगों की तलाश जारी
आरोपी गणेश को बरामद हुए 82500 सउदी रियाल के साथ कस्‍टम के हवाले कर दिया गया है; वहीं कस्‍सम अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि गणेश के साथ इस गोरखधंधे में कौन कौन शामिल है. इस तरह, सीआईएसएफ स्‍क्रीनर की सूझबूझ से विदेशी नगदी की तस्‍करी को नाकाम कर दिया गया है. मामले की जांच अभी जारी है.

FIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 15:03 IST

Source link