CMF Phone 1 Details: नथिंग का सब-ब्रैंड CMF 8 जुलाई को भारत में अपना लेटेस्ट Phone 1 लॉन्च करने जा रहा है. इसके साथ ही CMF बड्स प्रो 2 और CMF वॉच प्रो 2 को भी दुनिया के सामने पेश किया जाएगा. CMF ने इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर एक टीजर भी जारी किया है. इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर यूजर्स में क्रेज देखने को मिल रहा है. लॉन्चिंग से पहले ही इस फोन के कई सारे फीचर्स सामने आने लगे है.
कंपनी ने स्मार्टफोन को लेकर जानकारी दी है कि इसमें एल्युमीनियम एलॉय बॉडी लगी होगी. इसके साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स X पर कंपनी ने Watch Pro 2 डिज़ाइन और वॉच फेस की एक झलक भी दिखाई है.
CMF Watch Pro 2 के फीचर्स
कंपनी की ओर से जारी किए गए टीजर में वॉच प्रो 2 की पूरी तस्वीर नहीं दिखाई दे रही है. अगर हम शेयर की गई पोस्ट की बात करें तो वॉच प्रो 2 काले, सफेद और नारंगी रंग के साथ ग्रे शेड में दिखाई दे रही है. वहीं वॉच प्रो 2 में 100 से ज़्यादा फेस देखने को मिलेंगे. जिससे यूजर हर दिन नए फेस के साथ वॉच पहन सकेंगे. इसके अलावा यूजर्स को इसमें कस्टमाइज फेस बनाने का भी ऑप्शन मिलेगा. कंपनी ने पहले ही इस बात जानकारी दी थी कि डिवाइस में एल्युमीनियम एलॉय बॉडी होगी.
Day 1 of revealing CMF Phone 1.
Over the next 9 days we will reveal one component at a time, starting with our impressive 6.67″ Super AMOLED display: enjoy smoother scrolling with a 120Hz refresh rate, vibrant and lifelike colours with HDR10+ support, and clear visibility in any… pic.twitter.com/7EXffVEQn9
— CMF by Nothing (@cmfbynothing) June 26, 2024
CMF Watch Pro 2 की कीमत
CMF वॉच प्रो 2 को आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे. वहीं अगर कीमत की बात करें तो इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन अगर हम CMF वॉच प्रो की बात करें तो कंपनी ने इसे 4,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था. जानकारों के मुताबिक, CMF वॉच प्रो 2 की कीमत इससे ज्यादा हो सकती हैं.
यह भी पढ़ें:-
Samsung समेत इन डिवाइस पर मंडरा रहा मैलवेयर का खतरा, पाकिस्तान से जुड़ा है लिंक!