Jobs: सरकारी नौकरी पाने का मौका तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने Scaffolder के 50 पदों और अर्द्ध कुशल मैकेनिक के 21 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. 10वीं व चौथी क्लास पास कर चुके अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आइये जानते हैं इस भर्ती के बारे में पूरी जानकारी…
यहां कर सकते है आवेदन
भर्ती के लिए पात्र व इच्छुक अभ्यर्थी कोचीन शिपयार्ड की आधिकारिक वेबसाइट ऑफिशियल वेबसाइट cochinshipyard.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से 29 नवंबर तक भरे जा सकते हैं. इस तारीख के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
सिर्फ ये लोग कर सकते हैं भर्ती में भाग
इस भर्ती में मैकेनिक पदों पर 10वीं क्लास पास युवा ही आवेदन कर सकते हैं. वहीं, Scaffolder (मचान) पदों पर आवेदन के लिए चौथी कक्षा पास होना आवश्यक है. इसके अलावा वर्क एक्सपीरिएंस होना चाहिए. साथ ही उम्र भी 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. इसका मतलब यह है कि 29 नवंबर 1994 से पहले जन्मे युवा इस भर्ती में भाग नहीं ले सकेंगे. हालांकि आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cochinshipyard.in पर विजिट करें. होम पेज पर करियर बटन पर क्लिक करने के बाद भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा. फिर Click here for One time Registration पर क्लिक करके पंजीकरण कर Click here for submission of Application पर क्लिक करके जरूरी जानकारी व दस्तावेज जमा कर आवेदन करना होगा.
इतना होगा आवेदन शुल्क
आवेदन पत्र भरते समय अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 200 रुपये जमा करना होगा. अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग से आने वाले अभ्यर्थी से किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. आवेदन शुल्क जमा करने के बाद भरे हुए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट जरूर निकाल लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI