CRED, PhonePe के जरिए नहीं भर सकते क्रेडिट कार्ड का बिल, हो गया ये बड़ा बदलाव, RBI से छूट मांग रहे हैं बैंक

हाइलाइट्स

30 जून के बाद सभी क्रेडिट कार्ड पेमेंट BBPS के माध्यम से प्रोसेस करने का निर्देश. भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) पर केवल 12 बैंकों के क्रेडिट कार्ड हैं लाइव. बैंकों ने RBI से डेडलाइन को बढ़ाने की मांग की है.

नई दिल्ली. अगर आपके पास एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), एक्सिस बैंक (Axis Bank) और यस बैंक (Yes Bank) का क्रेडिट कार्ड है तो आपकी परेशानियां बढ़ सकती हैं. दरअसल, आरबीआई (RBI) क्रेडिट कार्ड पेमेंट के लिए नए नियम लेकर आई है. इन नियमों के मुताबिक बैंकों को ये बदलाव 30 जून तक करने थे, जो नहीं किए गए हैं. देश के कई प्रमुख बैंकों ने अभी तक क्रेड, फोनपे जैसे थर्ड पार्टी ऐप्स के माध्यम से क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट लेने के लिए भारत बिल पेमेंट सिस्टम यानी बीबीपीएस (BBPS) को एक्टिवेट नहीं किया है. इंडस्ट्री के सूत्रों के मुताबिक, बैंक बीबीपीएस एक्टिवेशन प्रोसेस को पूरा करने के लिए आरबीआई से एक महीने की छूट की उम्मीद कर रहे हैं.

आरबीआई ने पहले निर्देश दिया था कि 30 जून के बाद सभी क्रेडिट कार्ड पेमेंट बीबीपीएस के माध्यम से प्रोसेस की जानी चाहिए. इंडस्ट्री प्लेयर्स के मुताबिक, 30 जून की समय सीमा बीतने के 5 दिन बाद भी 5 जुलाई तक कई बैंकों ने आरबीआई के सर्कुलर के अनुसार पालन नहीं किया है. बैंक आरबीआई से एक महीने की छूट की उम्मीद कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने बीबीपीएस पर लाइव होने के लिए सिस्टम लगाए थे और इस प्रोसेस में समय लग रहा है.

BBPS पर केवल 12 बैंकों के क्रेडिट कार्ड हैं लाइव
अभी तक केवल 12 बैंकों ने बीबीपीएस पर बिल पेमेंट एक्टिवेट किया है, जबकि कुल 34 बैंकों को क्रेडिट कार्ड जारी करने की अनुमति है. 12 बैंकों में कोटक महिंद्रा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, एयू बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, फेडरल बैंक, इंडसइंड बैंक, सारस्वत बैंक, एसबीआई और यूनियन बैंक शामिल हैं.

क्या है भारत बिल पेमेंट सिस्टम
बता दें कि बीबीपीएस बिल पेमेंट का इंटीग्रेटेड सिस्टम है, जो ग्राहकों को ऑनलाइन बिल पेमेंट सर्विस देती है. यह बिल पेमेंट के लिए एक इंटरऑपरेबल प्लेटफॉर्म है. इस सिस्टम को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) मैनेज करता है.

Tags: Credit card, Personal finance, Reserve bank of india

Source link