साइबर ठगी की नई तरकीब! फेक KBC और Tata कार जीतने के नाम पर लगाया चूना

Cyber Fraud: इस आधुनिक दुनिया में सभी काम स्मार्ट तरीकों से किए जा रहे हैं. वहीं साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) के मामले भी काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों को चूना लगा रहे हैं. ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है जिसमें ठग लोगों को फेक केबीसी और टाटा की कार जीतने के नाम पर चूना लगा रहे हैं. डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) भी देश में काफी तेजी से बढ़ रहा है जिसमें अपराधी AI का इस्तेमाल करके लोगों को ठग रहे हैं. आइए जानते हैं क्या है मामला.

ऐसे हो रही ठगी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नए मामले में विक्टिम को ठगों ने करीब 11 लाख रुपये का चूना लगाया है. विक्टिम को एक लिंक व्हाट्सऐप पर भेजा गया है. ये लिंक फेक केबीसी (KBC) खेलने के नाम पर भेजा गया था. विक्टिम ने जैसे ही लिंक पर क्लिक किया उससे कुछ सवाल पूछे गए जिसका उसने जवाब दिया. सही जवाब देने के बाद ठगों ने कहा कि बधाई हो आप एक टाटा की कार जीत चुके हैं. इसके बाद विक्टिम काफी खुश हो गया. इसके बाद अपराधियों ने बताया है कि आप कार की जगह 9 लाख रुपये कैश भी ले सकते हैं.

इसके बाद विक्टिम ने कैश का विक्लप चुना. अब विक्टिम को बताया गया कि उन्हें 1200 रुपये की रेजिस्ट्रेशन फीस भरनी होगी. इसके बाद ठगों ने उससे कुछ और पैसे मांगे. ऐसा करते-करते विक्टिम ने करीब 11 लाख रुपये ठगों को ट्रांसफर कर दिया है. इसके बाद विक्टिम को पता चला कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुका है जिसके बाद उसने पुलिस में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई.

यह है बचने का उपाय

  • साइबर ठगी के मामले काफी तेजी से बढ़ चुके हैं, ऐसे में आपको भी काफी सतर्क रहना चाहिए.
  • किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए.
  • आकर्षित करने वाले ऑफर्स से बचना चाहिए.
  • फेक केबीसी या टाटा कार जीतने वाले ऑफर्स से दूरी बनाएं.
  • अंजान व्हाट्सऐप कॉल से भी दूरी बनानी चाहिए.
  • कभी भी कॉल पर अपनी बैंक डिटेल्स या कोई भी संवेदनशील जानकारी किसी से भी साझा नहीं करनी चाहिए.
  • किसी भी थर्ड पार्टि ऐप को किसी के कहने पर डाउनलोड नहीं करना चाहिए.

यह भी पढ़ें:

 WhatsApp का बड़ा फैसला, 54 दिन बाद नहीं चलेगा पुराना ऐप, यूजर्स को जल्द करना होगा ये काम

Source link