बुजुर्ग महिला से हुई 60 लाख की ठगी, ठगों ने मैसेज कर लिखा, ‘Sorry, हम आपको लूट रहे हैं…’

Cyber Scam News: देश और दुनिया में साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां तक कि अपराधी लोगों को अपना निशाना बनाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाते हैं और फिर ब्लैकमेल भी करते हैं. एक ऐसा ही मामला इस समय गुजरात से सामने आया है. यहां अपराधियों ने बड़ी चालाकी से महिला को 60 लाख रुपये का चूना लगा दिया. इसके बाद अपराधियों ने महिला को मैसेज किया और कहा, “Sorry, हम आपके साथ साइबर ठगी कर रहे हैं.” महिला ने इस मामले की पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है. 

जानें पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 65 साल की प्रीति ओज़ा के पास 3 जुलाई को कुरियर कंपनी की तरफ से एक IVR कॉल आई.  महिला को बताया गया कि पार्सल के अंदर कुछ पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड और कुछ मात्रा में ड्रग्स मिले हैं. इसके आरोपी ने महिला से कहा कि इस संबंध में मुंबई क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई गई है. इसके बाद सामने वाले व्यक्ति ने खुद का नाम अर्जुन नेगी बताया.

शख्स महिला को सलाह देता है कि वह अजय बंसल नाम के इंस्पेक्टर के साथ बात कर लें. इसके बाद महिला ने फेक इंस्पेक्टर अजय बंसल से बात की. जांच के नाम पर अजय बंसल ने महिला से कई जानकारियां हासिल कीं. अजय बंसल ने महिला से जरूरी बैंक डिटेल्स, आधार कार्ड और अन्य डिटेल्स  WhatsApp पर मांगी. 

महिला को ऐसे चला स्कैम का पता

इसके बाद महिला के पास किसी तीसरे व्यक्ति का कॉल आया और उसने खुद को  CBI Officer बताया. व्यक्ति ने कहा कि ये एक मनी लॉन्ड्रिंग केस है, इसमें MLA और मिनिस्टर का नाम शामिल है.  फेक सीबीआई ऑफिसर ने महिला को बताया कि वह इस बारे में किसी से बात ना करें. उसके बाद उसने महिला से कहा कि डीसीपी बालि सिंह आप बात करेंगे. इसके बाद महिला से बैंक डिटेल्स आदि कंफर्म कराया गया और 60 लाख रुपये की ठगी गई.

महिला को इस स्कैम के बार तब जानकारी मिली जब स्कैमर्स ने उन्हें मैसेज किया और कहा कि सॉरी हम आपके साथ स्कैम कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें-

बिना स्क्रीन टूटे कैसे फोल्ड हो जाता है Foldable Phone? जानिए ऐसा क्या होता है खास

Source link