दमोह: भारत का सबसे बड़ा वन्यजीव अभ्यारण्य वीरांगना दुर्गावती, यदि आप घूमने का मन बना रहे हैं, तो दमोह जिले के तेंदूखेड़ा ब्लॉक के महुआ मिडोज, जोकि महंगुवा कला ग्राम पंचायत के अंतर्गत आता है, में आपको सबसे कम पैसे में सर्वसुविधायुक्त कमरे मिल जाएंगे. इन कमरों की खासियत यह है कि ये कमरे आपको दिल्ली का एहसास दिलाएंगे. यह महुआ मीडोज चारों ओर से घने जंगलों से घिरा हुआ है.
घने जंगलों के बीच हरा-भरा गार्डन
इस महुआ मीडोज की खासियत यह है कि यह बना हुआ महज 2 से 3 साल ही हुए हैं. जिस जमीन पर यह बना है, वह पहले बंजर भूमि हुआ करती थी, जो अब एक हरे-भरे गार्डन के रूप में बदल गई है. इस गार्डन का नाम सुनकर ही दूर-दराज से पर्यटक खिंचे चले आते हैं. इस महुआ मिडोज में एक बेहतरीन रेस्टोरेंट, कमरों में डायनिंग टेबल, बेड और बाथरूम को फाइव स्टार होटल की तरह बनाया गया है. फिलहाल, पर्यटकों को ऑफलाइन ही बुकिंग करनी होती है, लेकिन 2 से 3 महीने बाद वेबसाइट बनते ही महुआ मिडोज में ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
MP के इस जिले में खुलेगा राज्य का पहला राशन मॉल, लोगों को मिलेंगी ये खास सुविधाएं
12 से अधिक कमरे, पर्यटकों के लिए पूरी सुविधाएं
अभ्यारण्य घूमने का लुत्फ उठाने आए पर्यटकों के लिए यह होटल छोटा नहीं पड़ेगा. इस होटल में करीब 12 से ज्यादा कमरे हैं, जो सैलानियों को उनके बजट में बेहतर सुविधाएं मुहैया कराते हैं.
सौर ऊर्जा से संचालित बिजली
महुआ मीडोज को बनाने वाले हैप्पी सिंह दिल्ली के रहने वाले हैं. उन्होंने करीब 2 साल की कड़ी मेहनत से इस आलीशान स्टे होम को तैयार किया है. हर कमरे के ऊपर सौर पैनल प्लेट्स लगाई गई हैं ताकि बिजली गुल भी हो जाए, तो पर्यटकों को इसका एहसास न हो. इसके अलावा, ठहरने वाले पर्यटकों के मनपसंद भोजन के लिए एक रेस्टोरेंट भी बनाया गया है, जहां प्रतिदिन 3-4 प्रकार की सब्जियां और अन्य प्रकार के पकवान बनते हैं. हैप्पी सिंह ने Local 18 से विशेष बातचीत में बताया कि वह कैंसर पेशेंट थे और हाल ही में उनका ऑपरेशन हुआ है. खुली वादियों में सांस लेने के लिए वह सालों से जमीन की तलाश कर रहे थे और कुछ साल पहले ही उनका सपना साकार हुआ है.
Tags: Damoh News, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : September 27, 2024, 11:27 IST