VIDEO: बैंकॉक के एक्वेरियम टूर में दिविशा-लियाना, देबीना ने की बेटियों संग मस्ती

  • November 02, 2024, 17:43 IST
  • entertainment NEWS18HINDI

देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी दोनों बेटियों लियाना और दिविशा के साथ बैंकॉक टूर पर हैं. देबीना और गुरमीत ने बेटियों के साथ फिश एक्वेरियम का टूर किया. इसमें दिविशा और लियाना को एन्जॉय करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो में बड़ी-बड़ी मछलियां और पेंग्विन देखे जा सकते हैं. इसका वीडियो शेयर करते हुए देबीना ने लिखा, बैंकॉक में एक्वेरियम का टूर बहुत थेरेपी जैसा था.

Source link